PM Modi 75th Birthday: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार (17 सितंबर) को फोन पर बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इस बातचीत के बाद पीएम मोदी ने कहा कि भारत दोनों देशों के बीच विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। पुतिन ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए मॉस्को और नई दिल्ली के बीच साझेदारी को मज़बूत करने में उनके अत्यंत व्यक्तिगत योगदान की सराहना की।