SBI ने Yes Bank की 13.18% हिस्सेदारी बेची, ₹8,889 करोड़ में डील पूरी, शेयर 1.5% उछले

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने यस बैंक (Yes Bank) में अपनी 13.18% हिस्सेदारी को जापानी कंपनी सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) को बेचने की डील पूरी कर ली। यह पूरा डील करीब 8,889 करोड़ रुपये में हुआ। SBI ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी

अपडेटेड Sep 17, 2025 पर 2:36 PM
Story continues below Advertisement
SMBC ने इस साल मई में Yes Bank में 20% हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया था

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने यस बैंक (Yes Bank) में अपनी 13.18% हिस्सेदारी को जापानी कंपनी सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) को बेचने की डील पूरी कर ली। यह पूरा डील करीब 8,889 करोड़ रुपये में हुआ। SBI ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। इस खबर के SBI के शेयर आज कारोबार के दौरान 1.5 फीसदी तक उछलकर 843 रुपये के भाव पर पहुंच गए। हालांकि दूसरी ओर Yes Bank के शेयर मामूली गिरावट के साथ 20.94 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

SMBC की बड़ी डील

SMBC ने इस साल मई में Yes Bank में 20% हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया था। यह किसी भारतीय प्राइवेट बैंक में अब तक का सबसे बड़ा विदेशी निवेश माना जा रहा है। इस डील के तहत SMBC ने सबसे अधिक करीब 13 फीसदी हिस्सेदारी SBI से खरीदा। वहीं बाकी 7% हिस्सेदारी को एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे दूसरे बैंकों से खरीदा गया।

इन सभी बैंकों ने साल 2020 में यस बैंक को डूबने से बचाने के लिए SBI की अगुआई में 10 रुपये प्रति शेयर के भाव से निवेश किया था।


सबसे बड़ा विदेशी निवेश

SBI ने एक बयान में कहा, “भारतीय स्टेट बैंक और दूसरे बैंकों ने Yes Bank में अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा SMBC को बेचा है। यह भारत के बैंकिंग सेक्टर में अब तक का सबसे बड़ी क्रॉस-बॉर्डर इन्वेस्टमेंट है। इस लेन-देन को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) की मंजूरी मिल चुकी है।”

डील पूरी होने के बाद भी SBI के पास Yes Bank में अभी भी 10.8% हिस्सेदारी बनी रहेगी।

SBI चेयरमैन ने क्या कहा?

SBI के चेयरमैन चल्ला श्रीनिवासुलु सेटी ने कहा, “RBI ने साल 2020 में यस बैंक को बचाने के लिए एक रिस्ट्रकचरिंग प्लान पेश किया है, जो अपने आप में एक अनोखा कदम था। इसे सरकार और बैंकों के सहयोग से सफल बनाया गया। हमें गर्व है कि हमने Yes Bank के परिवर्तन में अहम भूमिका निभाई।”

उन्होंने आगे कहा, “यह सौदा ग्राहक हितों की रक्षा का बेहतरीन उदाहरण है। हम SMBC का स्वागत करते हैं, जो Yes Bank के लिए एक रणनीतिक भागीदार बनेगा। उनकी ग्लोबल विशेषज्ञता बैंक और उसकी भविष्य की योजनाओं के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी।”

यह भी पढ़ें- Defence Stocks: डिफेंस शेयरों में इस कारण ताबड़तोड़ तेजी, कोचीन शिपयार्ड और GRSE के भाव 8% तक उछले

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Sep 17, 2025 2:36 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।