स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने यस बैंक (Yes Bank) में अपनी 13.18% हिस्सेदारी को जापानी कंपनी सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) को बेचने की डील पूरी कर ली। यह पूरा डील करीब 8,889 करोड़ रुपये में हुआ। SBI ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। इस खबर के SBI के शेयर आज कारोबार के दौरान 1.5 फीसदी तक उछलकर 843 रुपये के भाव पर पहुंच गए। हालांकि दूसरी ओर Yes Bank के शेयर मामूली गिरावट के साथ 20.94 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।
SMBC ने इस साल मई में Yes Bank में 20% हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया था। यह किसी भारतीय प्राइवेट बैंक में अब तक का सबसे बड़ा विदेशी निवेश माना जा रहा है। इस डील के तहत SMBC ने सबसे अधिक करीब 13 फीसदी हिस्सेदारी SBI से खरीदा। वहीं बाकी 7% हिस्सेदारी को एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे दूसरे बैंकों से खरीदा गया।
SBI ने एक बयान में कहा, “भारतीय स्टेट बैंक और दूसरे बैंकों ने Yes Bank में अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा SMBC को बेचा है। यह भारत के बैंकिंग सेक्टर में अब तक का सबसे बड़ी क्रॉस-बॉर्डर इन्वेस्टमेंट है। इस लेन-देन को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) की मंजूरी मिल चुकी है।”
डील पूरी होने के बाद भी SBI के पास Yes Bank में अभी भी 10.8% हिस्सेदारी बनी रहेगी।
SBI के चेयरमैन चल्ला श्रीनिवासुलु सेटी ने कहा, “RBI ने साल 2020 में यस बैंक को बचाने के लिए एक रिस्ट्रकचरिंग प्लान पेश किया है, जो अपने आप में एक अनोखा कदम था। इसे सरकार और बैंकों के सहयोग से सफल बनाया गया। हमें गर्व है कि हमने Yes Bank के परिवर्तन में अहम भूमिका निभाई।”
उन्होंने आगे कहा, “यह सौदा ग्राहक हितों की रक्षा का बेहतरीन उदाहरण है। हम SMBC का स्वागत करते हैं, जो Yes Bank के लिए एक रणनीतिक भागीदार बनेगा। उनकी ग्लोबल विशेषज्ञता बैंक और उसकी भविष्य की योजनाओं के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी।”
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।