Stock Market : 17 सितंबर को बेंचमार्क इंडेक्स सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी 25,300 के ऊपर पहुंच गया है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 313.02 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 82,693.71 पर और निफ्टी 91.15 अंक या 0.36 प्रतिशत बढ़कर 25,330.25 पर पहुंच गया। आज लगभग 2311 शेयरों में तेजी देखने को मिली। 1655 शेयरों में गिरावट रही। वहीं, 164 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
टाटा कंज्यूमर, एसबीआई, बीईएल, कोटक महिंद्रा बैंक और मारुति सुजुकी निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि एचडीएफसी लाइफ, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, टाइटन कंपनी और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस निफ्टी के टॉप लूजरों में शामिल रहे।
सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, टेलीकॉम और मेटल इंडेक्स में गिरावट रही। जबकि ऑटो, पीएसयू बैंक, आईटी, तेल एवं गैस में 0.5-2.6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट रहा। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार में यह उछाल भारत और अमेरिका के बीच संभावित ट्रेड डील को लेकर पैदा हुई उम्मीद के कारण आया है।
बोनान्ज़ा के रिसर्च एनालिस्ट वैभव विदवानी ने कहा कि यूएस फेड द्वारा आज ब्याज दरों में होने वाली संभावित कटौती को लेकर बनी उम्मीद ने बाजार में तेजी ट्रिगर की है। अलग-अलग सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो सरकारी बैंकों के इंडेक्स में जोरदार तेजी आई है। इसमें बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और एसबीआई के शेयरों में 2-4 फीसदी की बढ़त हुई।
विदवानी ने कहा कि बाजार सतर्कता के साथ तेजी का रुझान बनाए हुए है। बाजार का फोकस आगे आने वाले मैक्रो इकोनॉमिक आंकड़ों और दूसरी तिमाही के कॉर्पोरेट अर्निंग्स पर है। निवेशकों की नजर अमेरिकी मॉनीटरी पॉलिसी और ट्रेड डील में होने वाली प्रगति पर बनी हुई है। कुल मिलाकर,बाजार में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है। मजबूत घरेलू संकेतों और ग्लोबल मार्केट में सुधार से बाजार को सपोर्ट मिलता रहेगा । हालांकि कभी-कभार उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बुधवार को सुस्त कारोबारी सत्र के शुरुआत के बाद बाजार में तेजी देखने को मिली जो सकारात्मक के साथ बाजार सतर्क रुख का संकेत। मजबूत शुरुआत के बाद,निफ्टी पूरे दिन एक सीमित दायरे में कारोबार करता रहा और 25,330.25 के स्तर पर बंद हुआ। विभिन्न सेक्टरों का प्रदर्शन मिला-जुला रहा।
सीमित दायरे में कारोबार के बावजूद, नीतिगत सुधारों और मज़बूत घरेलू निवेश को लेकर बनी उम्मीद के चलते बाजार को बल मिला। हालांकि, अमेरिकी फेड के फैसले से पहले विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली और सतर्कता के रुख ने इस तेजी को सीमित कर दिया है। बैंकिंग शेयरों में तेजी और तमाम सेक्टरों खरीदारी से निफ्टी अब 25,500 के स्तर की ओर बढ़ रहा है। बाजार में "गिरावट पर खरीदारी" की रणनीति अपनाने की सलाह होगी। निफ्टी के लिए 25,050-25,150 के आसपास सपोर्ट दिख रहा है। ग्लोबल इवेंट्स के कारण बाजार में भारी वोलैटिलिटी देखने को मिल सकती है ऐसे में पोजीशन की साइज को हल्की रखने की उम्मीद है। जबकि वैश्विक घटनाओं के कारण उच्च अस्थिरता की संभावना को देखते हुए पोजीशन साइज़ को मध्यम बनाए रखें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।