Stock in Focus: सरकारी डिफेंस कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, फोकस में रहेगा स्टॉक

Stock in Focus: सरकारी डिफेंस कंपनी को ONGC से ₹200 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। पिछले 5 कारोबारी सत्र में स्टॉक 13.51% चढ़ा है। जानिए ऑर्डर, तिमाही नतीजों और बिजनेस का पूरा हाल।

अपडेटेड Sep 17, 2025 पर 7:41 PM
Story continues below Advertisement
कोचीन शिपयार्ड का शेयर बुधवार को NSE पर 3.48% बढ़कर ₹1,885 पर बंद हुआ।

Stock in Focus: सरकारी डिफेंस कंपनी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) ने बुधवार, 17 सितंबर को बताया कि उसने ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत ONGC की एक जैक-अप रिग की ड्राई डॉकिंग और बड़े रिपेयर किए जाएंगे। इस ऑर्डर की वैल्यू करीब ₹200 करोड़ है और इसे 12 महीने में पूरा किया जाना है।

कंपनी ने साफ किया है कि यह प्रोजेक्ट रिलेटेड-पार्टी ट्रांजैक्शंस के दायरे में नहीं आता और इसकी किसी प्रमोटर ग्रुप कंपनी का ONGC से कोई संबंध या हित नहीं है।

कोचीन शिपयार्ड के तिमाही नतीजे


कोचीन शिपयार्ड ने 12 अगस्त को CSL ने जून तिमाही (Q1) के नतीजे जारी किए थे। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आघार 7.9% बढ़कर ₹187.8 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹174 करोड़ था। कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ और भी ज्यादा रही। रेवेन्यू 38.5% उछलकर ₹1,068 करोड़ तक पहुंच गया, जबकि पिछले साल पहली तिमाही में यह ₹771.5 करोड़ था।

ऑपरेटिंग स्तर पर EBITDA 35.7% बढ़कर ₹241.3 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹177.8 करोड़ था। हालांकि, मार्जिन में हल्की गिरावट आई। यह 23% से घटकर 22.5% पर आ गया, यानी 50 बेसिस पॉइंट की कमी।

कोचीन शिपयार्ड के शेयरों का हाल

कोचीन शिपयार्ड का शेयर बुधवार को NSE पर 3.48% बढ़कर ₹1,885 पर बंद हुआ। पिछले 5 कारोबारी सत्र में स्टॉक 13.51% चढ़ा है। वहीं, 6 महीने में 40.58% की तेजी आई है। वहीं, 1 साल में 6.95% का उछाल आया है। कोचीन शिपयार्ड का हाई लेवल 2,545.00 रुपये है और लो-लेवल 1,180.20 रुपये है। कोचीन शिपयार्ड का मार्केट कैप 49.71 हजार करोड़ रुपये है।

Yes Bank stake cut: यस बैंक में दो बैंकों ने घटाई हिस्सेदारी, ₹6900 करोड़ में हुई डील

कोचीन शिपयार्ड का बिजनेस क्या है?

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) भारत की सबसे बड़ी शिपबिल्डिंग और रिपेयर कंपनी है। इसका मुख्यालय कोच्चि (केरल) में है। इसका बिजनेस नए जहाजों का डिजाइन और निर्माण करने से लेकर पुराने जहाजों, नेवी वेसल्स, ऑफशोर रिग्स और अन्य समुद्री स्ट्रक्चर की मरम्मत और अपग्रेडेशन तक फैला हुआ है।

कंपनी इंडियन नेवी और कोस्ट गार्ड के लिए एडवांस्ड शिप्स बनाती है। साथ ही, ग्लोबल क्लाइंट्स के लिए कमर्शियल शिपिंग और ऑफशोर प्रोजेक्ट्स पर भी काम करती है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Sep 17, 2025 7:41 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।