Get App

Suzlon Energy shares: 32% तक उछल सकते हैं सुजलॉन के शेयर, ब्रोकरेज फर्म ने दी खरीदने की सलाह

Suzlon Energy shares: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS ने सुजलॉन एनर्जी पर ‘बाय’ रेटिंग दोहराई है और 32% तेजी की संभावना जताई है। कंपनी को टाटा पावर से 838 मेगावाट का ऑर्डर मिला है, जिससे इसकी ऑर्डर बुक 6.5 गीगावाट से ऊपर पहुंच गई है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 17, 2025 पर 9:11 PM
Suzlon Energy shares: 32% तक उछल सकते हैं सुजलॉन के शेयर, ब्रोकरेज फर्म ने दी खरीदने की सलाह
सुजलॉन एनर्जी के शेयर बुधवार को 0.49% की बढ़त के साथ 59.27 रुपये पर बंद हुए।

Suzlon Energy shares: रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में तगड़ा उछाल आ सकता है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS ने शेयर पर दोबारा 'बाय' रेटिंग दी है। उसने सुजलॉन के शेयरों में करीब 32% तेजी आने का अनुमान जताया है। आइए जानते हैं कि UBS किस वजह से सुजलॉन के शेयरों पर बुलिश है और उसने क्या टारगेट दिया है।

सुजलॉन पर क्यों बुलिश है UBS?

UBS के मुताबिक, सुजलॉन एनर्जी को लगातार बड़े ऑर्डर मिल रहे हैं। उसकी एग्जीक्यूशन कैपेसिटी यानी ऑर्डर को निपटाने की क्षमता भी काफी बेहतर है। इसीलिए UBS ने सुजलॉन पर बुलिश रुख अपनाया है। उसने सुजलॉन के लिए ₹78 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह बुधवार के बंद भाव से 31.6% की संभावित तेजी दिखाता है।

टाटा पावर से मिला बड़ा ऑर्डर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें