Get App

अपोलो क्रैडल एंड चिल्ड्रेंस हॉस्पिटल को खरीदने में कई पीई फर्मों के दिलचस्पी दिखाने का अनुमान

अपोलो क्रैडल मैटरनल केयर और चाइल्ड केयर मेडिकल सर्विसेज देती है। यह हॉस्पिटल चेन बिक रही है।क्लाउड नाइन हॉस्पिटल्स, रेनबो हॉस्पिटल्स और मदरहुड हॉस्पिटल्स की इस सेगमेंट में मौजूदगी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 17, 2025 पर 8:53 PM
अपोलो क्रैडल एंड चिल्ड्रेंस हॉस्पिटल को खरीदने में कई पीई फर्मों के दिलचस्पी दिखाने का अनुमान
इनवेस्टमेंट बैंक एलेग्रो कैपिटल इस डील में अपोलो क्रैडल की मदद कर रहा है।

अपोलो क्रैडल एंड चिल्ड्रेंस हॉस्पिटल को खरीदने में कई बड़ी प्राइवेट इक्विटी फर्मों के दिलचस्पी दिखाने का अनुमान है। अपोलो क्रैडल मैटरनल केयर और चाइल्ड केयर मेडिकल सर्विसेज देती है। यह हॉस्पिटल चेन बिक रही है। मामले की जानकारी रखने वाले कई सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह बताया। अपोलो क्रैडल को अपोलो हेल्थ एंड लाइफ स्टाइल चलाती है, जो अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी कंपनी है।

वारबर्ग पिनकस और केदारा कैपिटल भी दिखा सकते हैं दिलचस्पी

एक सूत्र ने बताया, "क्लाउड नाइन हॉस्पिटल्स, रेनबो हॉस्पिटल्स और मदरहुड हॉस्पिटल्स की इस सेगमेंट में मौजूदगी है। वे इस मौके के इस्तेमाल के बारे में सोच रहे होंगे। इससे उन्हें अपने बिजनेस के विस्तार में मदद मिल सकती है।" एक दूसरे सूत्र ने कहा कि वारबर्ग पिनकस और केदारा कैपिटल भी इस डील में दिलचस्पी दिखा सकते हैं। इनवेस्टमेंट बैंक एलेग्रो कैपिटल इस डील में अपोलो क्रैडल की मदद कर रहा है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि संभावित खरीदारों की तरफ से अभी लगाई है या नहीं। सूत्रों ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी।

प्रीमियम बर्थिंग और फर्टिलिटी सर्विसेज की सीएजीआर 12-14 फीसदी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें