अपोलो क्रैडल एंड चिल्ड्रेंस हॉस्पिटल को खरीदने में कई बड़ी प्राइवेट इक्विटी फर्मों के दिलचस्पी दिखाने का अनुमान है। अपोलो क्रैडल मैटरनल केयर और चाइल्ड केयर मेडिकल सर्विसेज देती है। यह हॉस्पिटल चेन बिक रही है। मामले की जानकारी रखने वाले कई सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह बताया। अपोलो क्रैडल को अपोलो हेल्थ एंड लाइफ स्टाइल चलाती है, जो अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी कंपनी है।