Get App

Little Hearts Box Office Collection: 3 करोड़ के बजट में बनी तेलुगू फिल्म 'लिटिल हार्ट्स' ने 11 दिनों में कमाए 32 करोड़, बॉक्स ऑफिस पर किया बड़ा धमाका

Little Hearts Box Office Collection: तेलुगु सिनेमा की कम बजट वाली फिल्म ‘लिटिल हार्ट्स’ ने साबित कर दिया है कि दमदार कहानी और अच्छी एक्टिंग से बड़े बजट की फिल्में भी मात खा सकती हैं।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Sep 17, 2025 पर 11:25 PM
Little Hearts Box Office Collection: 3 करोड़ के बजट में बनी तेलुगू फिल्म 'लिटिल हार्ट्स' ने 11 दिनों में कमाए 32 करोड़, बॉक्स ऑफिस पर किया बड़ा धमाका

तेलुगू सिनेमा की छोटी बजट की फिल्म 'लिटिल हार्ट्स' ने बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा चमत्कार कर दिखाया है। मात्र 3 करोड़ रुपये के निर्माण बजट वाली यह फिल्म रिलीज के 11 दिनों में ही करीब 32 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। इस सफलता ने साबित कर दिया है कि अगर फिल्म की कहानी और एक्टिंग दमदार हो तो बजट कोई बड़ी बाधा नहीं बनता।

'लिटिल हार्ट्स' ने छोटे बजट के बावजूद दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। फिल्म की कहानी एक ऐसे युवा की है जो एंट्रेंस एग्जाम में फेल हो जाता है लेकिन फिर कोचिंग जॉइन करता है। वहां उसकी मुलाकात एक लड़की से होती है, जिसके प्रति उसका दिल जीतने और खुद को साबित करने का संघर्ष फिल्म का मुख्य भावनात्मक पहलू है।

फिल्म की सफलता का एक बड़ा कारण इसका पॉजिटिव रिव्यू और दर्शकों का बढ़ता क्रेज भी माना जा रहा है। छोटे बजट की यह फिल्म बड़ी फिल्मों के बीच अपनी जगह मजबूत कर रही है और तेलुगू सिनेमा के लिए यह प्रोत्साहन का काम कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर ‘लिटिल हार्ट्स’ का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा है। बड़ी फिल्मों के बीच रिलीज होने के बावजूद यह फिल्म लगातार दर्शकों की पसंद बनी हुई है। तेलुगु सिनेमा में अब तक की सबसे ज्यादा लाभकारी फिल्मों में ‘लिटिल हार्ट्स’ का नाम शामिल हो चुका है। सोशल मीडिया और वर्ड ऑफ माउथ ने भी फिल्म के ट्रेंड को कमरे तक पहुंचाया है।

इस सफलता को देखते हुए यह साफ हो गया है कि छोटे बजट में भी अच्छी स्क्रिप्ट और परफॉर्मेंस से फिल्म सुपरहिट बन सकती है। ‘लिटिल हार्ट्स’ की यह कहानी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक प्रेरणा-स्रोत है कि बड़ी फिल्मों की चमक-दमक से नहीं बल्कि दिल जीतने वाली कहानियों से ही लंबा सफलता मिलती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें