तेलुगू सिनेमा की छोटी बजट की फिल्म 'लिटिल हार्ट्स' ने बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा चमत्कार कर दिखाया है। मात्र 3 करोड़ रुपये के निर्माण बजट वाली यह फिल्म रिलीज के 11 दिनों में ही करीब 32 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। इस सफलता ने साबित कर दिया है कि अगर फिल्म की कहानी और एक्टिंग दमदार हो तो बजट कोई बड़ी बाधा नहीं बनता।