IndiGo flight emergency landing at Bengaluru: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक इंडियो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की खबर आ रही है। सूत्रों ने बुधवार को मनीकंट्रोल को बताया कि वडोदरा से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट (6E 808) में 177 यात्री और छह चालक दल के सदस्य थे। उसकी बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 17 सितंबर को इमरजेंसी लैंडिंग हुई। बताया जा रहा है कि सभी सुरक्षित उतर गए।