लोढ़ा डेवलपर्स धोखाधड़ी मामले में पूर्व डायरेक्टर राजेंद्र एन लोढ़ा गिरफ्तार, 85 करोड़ रुपये गबन का आरोप

Rajendra N Lodha Arrest: भारत की सबसे बड़ी रियल एस्टेट फर्मों में से एक लोढ़ा डेवलपर्स के पूर्व डायरेक्टर राजेंद्र एन. लोढ़ा को मुंबई क्राइम ब्रांच ने बुधवार (17 सितंबर) को कंपनी से ₹85 करोड़ का गबन करने के आरोप में गिरफ्तार किया। उन पर अपने पद का दुरुपयोग करने का भी आरोप है

अपडेटेड Sep 17, 2025 पर 11:12 PM
Story continues below Advertisement
Rajendra N Lodha Arrest: राजेंद्र लोढ़ा को 23 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है

Rajendra N Lodha Arrest: रियल एस्टेट कंपनी लोढ़ा डेवलपर्स के पूर्व डायरेक्टर राजेंद्र एन. लोढ़ा को बुधवार (17 सितंबर) को धोखाधड़ी में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार कर लिया। रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई क्राइम ब्रांच ने 57 वर्षीय राजेंद्र एन. लोढ़ा को कई अन्य लोगों के साथ लोढ़ा डेवलपर्स से 85 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह मामला भारत की सबसे बड़ी रियल एस्टेट फर्मों में से एक लोढ़ा डेवलपर्स लिमिटेड की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत से जुड़ा है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि आरोपी राजेंद्र लोढ़ा को मुंबई क्राइम ब्रांच ने मध्य मुंबई के वर्ली स्थित उसके घर से हिरासत में लिया। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान धोखाधड़ी में राजेंद्र लोढ़ा की कथित संलिप्तता सामने आई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि राजेंद्र लोढ़ा को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 23 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। कंपनी की आचार समिति ने पिछले महीने राजेंद्र लोढ़ा के आचरण की समीक्षा की थी, जिसके बाद उन्होंने डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था।


अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, कंपनी ने अपने पूर्व डायरेक्टर राजेंद्र नरपतमल लोढ़ा, उनके बेटे साहिल लोढ़ा और कई सहयोगियों पर लगभग 85 करोड़ रुपये की बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी, संपत्ति के दुरुपयोग और आपराधिक विश्वासघात का आरोप लगाया है।

लोढ़ा डेवलपर्स ने इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए एक बयान में कहा, "कंपनी कदाचार के प्रति फिर चाहें संबंधित व्यक्ति की वरिष्ठता या पद कुछ भी हो, किसी भी प्रकार की कोई नरमी नहीं बरतने की सख्त नीति अपनाती है।" बयान के मुताबिक, "कंपनी के अनुरोध पर राजेंद्र लोढ़ा ने 17 अगस्त, 2025 को संगठन के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया।"

ये भी पढ़ें- PM Modi Birthday: पीएम मोदी ने जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए पुतिन का जताया आभार, यूक्रेन युद्ध समाप्त करने में मदद का किया वादा

पुलिस ने कहा कि राजेंद्र लोढ़ा के पास कंपनी की ओर से केवल भूमि अधिग्रहण का अधिकार था। लेकिन उन्होंने कथित तौर पर कंपनी के स्वामित्व वाली संपत्तियों की अनऑथराइज्ड सेल करके अपने पद का दुरुपयोग किया। उन पर जमीन सौदों का कम मूल्यांकन करने और अवैध ट्रांसफर डेवलपमेंट राइट्स (TDR) लेनदेन में शामिल होने का भी आरोप है

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Sep 17, 2025 11:09 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।