Get App

PhysicsWallah IPO: फिजिक्सवाला का आईपीओ 11 नवंबर को खुलेगा, क्या आपको बोली लगानी चाहिए?

इस इश्यू में 13 नवंबर तक बोली लगाई जा सकती है। कंपनी इस इश्यू में 3,100 करोड़ रुपये के नए शेयर इश्यू करेगी, जबकि 380 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत बेचे जाएंगे। इनवेस्टर्स को कंपनी शेयरों का एलॉटमेंट 14 नवंबर को कर सकती है। स्टॉक एक्सचेंजों पर कंपनी के शेयर 18 नवंबर को लिस्ट हो सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 10, 2025 पर 11:07 PM
PhysicsWallah IPO: फिजिक्सवाला का आईपीओ 11 नवंबर को खुलेगा, क्या आपको बोली लगानी चाहिए?
ग्रे मार्केट में फिजिक्सवाला के शेयरों पर 2.75 फीसदी प्रीमियम चल रहा था।

फिजिक्सवाला का 3,480 करोड़ रुपये का आईपीओ 11 नवंबर को खुलेगा। कंपनी ने इस इश्यू के लिए 103-109 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। इस इश्यू में 13 नवंबर तक बोली लगाई जा सकती है। कंपनी इस इश्यू में 3,100 करोड़ रुपये के नए शेयर इश्यू करेगी, जबकि 380 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत बेचे जाएंगे। इस इश्यू में कम से कम 137 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी।

कंपनी की वैल्यूएशन करीब 31,500 करोड़ रुपये

Physicswallah ने आईपीओ के लिए जो प्राइस बैंड तय किया है, उसके ऊपरी लेवल पर कंपनी की वैल्यूएशन 31,500 करोड़ रुपये आती है। इनवेस्टर्स को कंपनी शेयरों का एलॉटमेंट 14 नवंबर को कर सकती है। स्टॉक एक्सचेंजों पर कंपनी के शेयर 18 नवंबर को लिस्ट हो सकते हैं। ग्रे मार्केट में फिजिक्सवाला के शेयरों पर 2.75 फीसदी प्रीमियम चल रहा था। यह एक दिन पहले चल रहे 3.67 फीसदी प्रीमियम के मुकाबले कम है।

 लिस्टिंग के बाद प्रदर्शन पर रहेगी एसबीआई सेक की नजर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें