Emmvee Photovoltaic Power IPO: सोलर पीवी मॉड्यूल और सेल बनाने वाली एम्मवी फोटोवोल्टिक पावर के ₹2900 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल रहा है। आईपीओ खुलने से एक दिन पहले कंपनी 55 एंकर निवेशकों से ₹1,305 करोड़ जुटा चुकी है। इसके एंकरबुक में अबू धाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी,प्रूडेंशियल हांगकांग, बीएनपी पारिबास फंड्स, मॉर्गन स्टेनली, गोल्डमैन सैक्स, नोमुरा सिंगापुर और सिटीग्रुप जैसे दिग्गज निवेशकों ने निवेश किया। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से इसके शेयर ₹20 यानी 9.22% की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से आईपीओ में निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए।
