Get App

Emmvee IPO: ₹2900 करोड़ के आईपीओ में पैसे लगाएं या नहीं, एक्सपर्ट्स ने दी यह टिप

Emmvee IPO: एम्मवी फोटोवोल्टिक पावर सोलर पीवी मॉड्यूल और सेल बनाती है। अब इसके लिस्टिंग की तैयारी है। इसके आईपीओ के तहत नए शेयर जारी होंगे और साथ ही ऑफर फॉर सेल के जरिए भी शेयरों की बिक्री होगी। चेक करें कि ग्रे मार्केट में क्या स्थिति है, कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और एक्सपर्ट्स का क्या कहना है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 9:46 AM
Emmvee IPO: ₹2900 करोड़ के आईपीओ में पैसे लगाएं या नहीं, एक्सपर्ट्स ने दी यह टिप
Emmvee IPO: एम्मवी फोटोवोल्टिक के ₹2,900.00 करोड़ के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹206-₹217 और लॉट साइज 69 शेयरों का है।

Emmvee Photovoltaic Power IPO: सोलर पीवी मॉड्यूल और सेल बनाने वाली एम्मवी फोटोवोल्टिक पावर के ₹2900 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल रहा है। आईपीओ खुलने से एक दिन पहले कंपनी 55 एंकर निवेशकों से ₹1,305 करोड़ जुटा चुकी है। इसके एंकरबुक में अबू धाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी,प्रूडेंशियल हांगकांग, बीएनपी पारिबास फंड्स, मॉर्गन स्टेनली, गोल्डमैन सैक्स, नोमुरा सिंगापुर और सिटीग्रुप जैसे दिग्गज निवेशकों ने निवेश किया। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से इसके शेयर ₹20 यानी 9.22% की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से आईपीओ में निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए।

क्या पैसे लगाने चाहिए?

ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन के मुताबिक वित्त वर्ष 2026 की अनुमानित कमाई पर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड के हिसाब से यह इश्यू 20.0 गुना भाव पर है जबकि वित्त वर्ष 2025 की कमाई के हिसाब से यह इश्यू 40.7 गुना भाव पर है यानी कि आईपीओ बड़े पियर्स के मुकाबले मार्जिनल डिस्काउंट पर है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक तगड़े ऑर्डर बुक, मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ और कैपेसिटी विस्तार के दम पर यह कंपनी देश में तेजी से बढ़ रहे सोलर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में बढ़ते मौकों को भुनाने की मजबूत स्थिति में है। एंजेल वन ने लॉन्ग-टर्म आउटलुक के साथ इसे सब्सक्राइब रेटिंग दी है। एक और ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी का मानना है कि आईपीओ फुल्ली प्राइस्ड है और लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब की रेटिंग दी है।

वित्त वर्ष 2025 की कमाई के हिसाब से वैल्यूएशन की तुलना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें