Rajendra N Lodha Arrest: रियल एस्टेट कंपनी लोढ़ा डेवलपर्स के पूर्व डायरेक्टर राजेंद्र एन. लोढ़ा को बुधवार (17 सितंबर) को धोखाधड़ी में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार कर लिया। रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई क्राइम ब्रांच ने 57 वर्षीय राजेंद्र एन. लोढ़ा को कई अन्य लोगों के साथ लोढ़ा डेवलपर्स से 85 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह मामला भारत की सबसे बड़ी रियल एस्टेट फर्मों में से एक लोढ़ा डेवलपर्स लिमिटेड की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत से जुड़ा है।