Get App

Railway Stocks: रेलवे स्टॉक्स में आने वाली है बहार? रेल कंपनियों को मिल रहे ताबड़तोड़ नए ऑर्डर

Railway Stocks: सितंबर में रेलवे सेक्टर को बड़ा बढ़ावा मिला है। RVNL, RailTel और Texmaco जैसी कंपनियो को नए ऑर्डर मिले हैं। इससे रेलवे स्टॉक्स में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ सकती है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 17, 2025 पर 11:15 PM
Railway Stocks: रेलवे स्टॉक्स में आने वाली है बहार? रेल कंपनियों को मिल रहे ताबड़तोड़ नए ऑर्डर
Railway Stocks: RVNL को वेस्ट सेंट्रल रेलवे से 1,694.9 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।

Railway Stocks: रेलवे सेक्टर को हाल के दिनों में बड़ा बढ़ावा मिला है। इस महीने यानी सितंबर में कई प्रमुख कंपनियों ने रेलवे सेक्टर में बड़े ऑर्डर हासिल किए हैं। ये ऑर्डर हाई-स्पीड रेल से लेकर बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट तक फैले हुए हैं। इनमें विशुद्ध रेलवे कंपनियों के साथ रेल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने वाली कंपनियां भी शामिल हैं। आइए जानते हैं कि सितंबर में रेलवे सेक्टर से किन कंपनियों को बड़े ऑर्डर मिले हैं।

RVNL को 1694.9 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट

सरकारी रेलवे कंपनी रेल विकास निगम (RVNL) को वेस्ट सेंट्रल रेलवे से 1,694.9 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस प्रोजेक्ट में Bina–RTA सेक्शन (Bhopal डिविजन) में ट्रैक्शन सबस्टेशन, स्विचिंग पोस्ट और SCADA वर्क का डिजाइन, सप्लाई, एरेक्शन, टेस्टिंग और कमीशनिंग शामिल है। इसे 540 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यह प्रोजेक्ट भारतीय रेलवे को ज्यादा फ्रेट वॉल्यूम संभालने और नेटवर्क की एफिशिएंसी बढ़ाने में मदद करेगा।

RailTel को बिहार से 574.9 करोड़ रुपये का ऑर्डर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें