Suzlon Energy shares: 32% तक उछल सकते हैं सुजलॉन के शेयर, ब्रोकरेज फर्म ने दी खरीदने की सलाह

Suzlon Energy shares: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS ने सुजलॉन एनर्जी पर ‘बाय’ रेटिंग दोहराई है और 32% तेजी की संभावना जताई है। कंपनी को टाटा पावर से 838 मेगावाट का ऑर्डर मिला है, जिससे इसकी ऑर्डर बुक 6.5 गीगावाट से ऊपर पहुंच गई है।

अपडेटेड Sep 17, 2025 पर 9:11 PM
Story continues below Advertisement
सुजलॉन एनर्जी के शेयर बुधवार को 0.49% की बढ़त के साथ 59.27 रुपये पर बंद हुए।

Suzlon Energy shares: रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में तगड़ा उछाल आ सकता है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS ने शेयर पर दोबारा 'बाय' रेटिंग दी है। उसने सुजलॉन के शेयरों में करीब 32% तेजी आने का अनुमान जताया है। आइए जानते हैं कि UBS किस वजह से सुजलॉन के शेयरों पर बुलिश है और उसने क्या टारगेट दिया है।

सुजलॉन पर क्यों बुलिश है UBS?

UBS के मुताबिक, सुजलॉन एनर्जी को लगातार बड़े ऑर्डर मिल रहे हैं। उसकी एग्जीक्यूशन कैपेसिटी यानी ऑर्डर को निपटाने की क्षमता भी काफी बेहतर है। इसीलिए UBS ने सुजलॉन पर बुलिश रुख अपनाया है। उसने सुजलॉन के लिए ₹78 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह बुधवार के बंद भाव से 31.6% की संभावित तेजी दिखाता है।


टाटा पावर से मिला बड़ा ऑर्डर

सुजलॉन को टाटा पावर से 838 मेगावाट का ऑर्डर मिला है। यह सुजलॉन का अब तक का दूसरा सबसे बड़ा ऑर्डर है और टाटा पावर की तरफ से तीसरा ऑर्डर। प्रोजेक्ट में सुजलॉन के 266 S144 विंड टरबाइन लगाए जाएंगे, जिनकी क्षमता 3.15 मेगावाट प्रति टरबाइन होगी।

कुल 838 मेगावाट क्षमता वाला यह प्रोजेक्ट तीन राज्यों में लगाया जाएगा- कर्नाटक (302 मेगावाट), महाराष्ट्र (271 मेगावाट) और तमिलनाडु (265 मेगावाट)।

Suzlon Energy stock locked at 5% upper circuit, hits multi-year high; shares soar 300% in a year

बढ़ी ऑर्डर बुक, UBS का अनुमान कायम

इस ऑर्डर के बाद सुजलॉन की ऑर्डर बुक 6.5 गीगावाट से ज्यादा हो गई है। FY26 की शुरुआत से अब तक कंपनी 1.8 गीगावाट ऑर्डर हासिल कर चुकी है। यह UBS के FY26 अनुमान (3.5 गीगावाट) के मुताबिक है। यह दिखाता है कि कंपनी लगातार अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही है।

सुजलॉन का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी से मिला था, जिसकी क्षमता 1,544 मेगावाट थी।

सीईओ का बयान और मैनेजमेंट अपडेट

सुजलॉन ग्रुप के सीईओ जेपी चलसानी ने कहा, 'यह फैक्ट कि टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी हमें बार-बार पार्टनर चुन रही है, हमारे ‘मेड इन इंडिया’ इनोवेशन और मजबूत एक्जीक्यूशन क्षमता का सबूत है।' चलसानी ने यह भी साफ किया कि हाल ही में प्रमोटर्स द्वारा की गई ब्लॉक डील मुख्य रूप से कैश जुटाने के लिए थी और उनका बिजनेस से लंबे समय का जुड़ाव जारी रहेगा।

उन्होंने पिछले महीने CNBC-TV18 से बातचीत में बताया था कि कंपनी नए सीएफओ की तलाश में है। मौजूदा सीएफओ हिमांशु मोदी चार साल की पारी के बाद पद छोड़ चुके हैं।

सुजलॉन के शेयरों का हाल

सुजलॉन एनर्जी के शेयर बुधवार को 0.49% की बढ़त के साथ 59.27 रुपये पर बंद हुए। पिछले 6 महीने में स्टॉक 8.75% चढ़ा है। हालांकि, पिछले 1 साल में 27.72% गिरा है। सुजलॉन का 52 वीक का हाई लेवल 85.40 रुपये और लो-लेवल 46.15 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 80.98 रुपये है।

सुजलॉन एनर्जी दुनिया की सबसे विंड एनर्जी कंपनियों में से एक है। यबह बाजार में हिस्सेदारी के मामले में एशिया में चौथी सबसे बड़ी विंड टरबाइन निर्माता है

यह भी पढ़ें : Yes Bank stake cut: यस बैंक में दो बैंकों ने घटाई हिस्सेदारी, ₹6900 करोड़ में हुई डील

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Sep 17, 2025 9:11 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।