Credit Cards

महाराष्ट्र के जंगल में जंजीरों से बंधी मिली अमेरिकी महिला कौन है? पूर्व पति पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज

Lalita Kayi Kumar: महिला के पास से अमेरिकी पासपोर्ट की एक फोटाकॉपी भी मिली। उसकी पहचान ललिता काई कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने पहले बताया कि उसका वीजा खत्म हो चुका है और वह पिछले 10 सालों से भारत में रह रही है। महिला को गोवा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया

अपडेटेड Jul 31, 2024 पर 12:57 PM
Story continues below Advertisement
Lalita Kayi Kumar: पुलिस को महिला के पास से एक भारतीय आधार कार्ड मिला है

US woman found chained In Maharashtra: महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के एक जंगल में हाल ही में 50 साल की एक अमेरिकी महिला लोहे की जंजीरों से पेड़ से बंधी मिली। पुलिस ने महिला के पास से उसके अमेरिकी पासपोर्ट की एक फोटोकॉपी और तमिलनाडु के एड्रेस वाले आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार 28 जुलाई की शाम को मुंबई से लगभग 450 किलोमीटर दूर स्थित सिंधुदुर्ग जिले के सोनुरली गांव में एक चरवाहे ने उसकी चीख सुनी। इसके बाद उसने उसे जंजीरों में जकड़ा हुआ देखकर पुलिस को सूचित किया। इस मामले में उसके पूर्व पति के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि महिला द्वारा अस्पताल में लिखे गए एक नोट के आधार पर पूर्व पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि नोट के अनुसार, महिला ने दावा किया है कि उसके पूर्व पति ने उसे तटीय सिंधुदुर्ग जिले के सोनुरली गांव के जंगल में लोहे की जंजीर से बांध दिया और खुद वहां से चला गया।

तमिलनाडु की रहने वाली है महिला


पुलिस को महिला के पास से एक आधार कार्ड मिला है, जिसमें तमिलनाडु का पता दर्ज था। उसके पास से अमेरिकी पासपोर्ट की एक फोटाकॉपी भी मिली। उसकी पहचान ललिता काई कुमार (Lalita Kayi Kumar) के रूप में हुई है। पुलिस ने पहले बताया था कि उसका वीजा खत्म हो चुका है और वह पिछले 10 सालों से भारत में रह रही है। महिला को गोवा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि वह मानसिक समस्याओं से पीड़ित है। पुलिस को उसके पास से इलाज की कुछ नुस्खे वाली पर्चियां भी मिलीं।

पति के खिलाफ केस दर्ज

सिंधुदुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक सौरभ अग्रवाल ने कहा, "महिला द्वारा अस्पताल में लिखे गए नोट के आधार पर उसके पूर्व पति के खिलाफ हत्या का प्रयास, दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य और गलत तरीके से बंधक बनाने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज किया गया है।" उन्होंने बताया कि आधिकारिक तौर पर अभी महिला का बयान दर्ज नहीं किया गया है। लेकिन मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

उन्होंने कहा, "पुलिस महिला के आरोप और दावों की पुष्टि करने में जुटी हुई है। हम उसके द्वारा लिखे गए नोट में हर दावे और जानकारी की पुष्टि कर रहे हैं।" अधिकारी ने कहा कि पुलिस को महिला के पास मिली दवाइयों से पता चलता है कि वह किसी मानसिक बीमारी का इलाज करा रही है।

ये भी पढ़ें- UK Violence: ब्रिटेन में मस्जिद के बाहर भीड़ की पुलिस के साथ हिंसक झड़प, 3 बच्चों की हत्या के बाद बवाल

एक अन्य अधिकारी के अनुसार, पुलिस को यह भी संदेह है कि वह 'शिजोफ्रेनिया' से पीड़ित है। उन्होंने बताया कि पुलिस दल उसके पति और अन्य रिश्तेदारों का पता लगाने के लिए फिलहाल तमिलनाडु और गोवा में हैं। पुलिस ने अस्पताल में उसके द्वारा लिखे गए नोट के आधार पर कुमार के पूर्व पति के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।