Credit Cards

UK Violence: ब्रिटेन में मस्जिद के बाहर भीड़ की पुलिस के साथ हिंसक झड़प, 3 बच्चों की हत्या के बाद बवाल

Southport stabbing: पुलिस ने बताया कि हिंसक भीड़ ने मस्जिद पर ईंटे फेंकी, कारों और व्हीली बिन्स में आग लगा दी और एक स्थानीय सुविधा स्टोर को नुकसान पहुंचाया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पहुंची पुलिस की टीम में से कम से कम 22 पुलिस अधिकारी घायल हो गए

अपडेटेड Jul 31, 2024 पर 12:28 PM
Story continues below Advertisement
Southport stabbing: झड़प के बाद 11 पुलिस कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Southport stabbing: उत्तर-पश्चिम ब्रिटेन के साउथपॉर्ट में एक मस्जिद के बाहर हिंसक भीड़ की पुलिस के साथ झड़प हो गई। यहीं पर 3 बच्चों की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। मर्सीसाइड पुलिस ने कहा कि हिंसक विरोध प्रदर्शनों के पीछे 'इंग्लिश डिफेंस लीग' का हाथ होने की संभावना है। 'द सन' की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार 29 जुलाई को हुए भयानक चाकू हमले के बाद पहले से ही तनावपूर्ण माहौल में कथित हमलावर की पहचान के बारे में अटकलें लगाई जा रही थीं, जिससे तनाव और बढ़ गया।

पुलिस ने बताया कि हिंसक भीड़ ने मस्जिद पर ईंटे फेंकी, कारों और व्हीली बिन्स में आग लगा दी और एक स्थानीय ग्रॉसरी स्टोर को नुकसान पहुंचाया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पहुंची पुलिस की टीम में से कम से कम 22 पुलिस अधिकारी घायल हुए और झड़प के बाद 11 को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह मस्जिद उस जगह के पास स्थित है, जहां पिछले दिन तीन लड़कियों की बेरहमी से चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। मीडिया से जुड़े एक पत्रकार द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में हिंसा को रोकने के प्रयास में वाहनों में आग लगी हुई और दंगा पुलिस को ढालों के साथ दिखाया गया है।


'इंग्लिश डिफेंस लीग' से संबद्ध होने का दावा

अधिकारियों के अनुसार, भीड़ को एक चरम दक्षिणपंथी संगठन 'इंग्लिश डिफेंस लीग' से संबद्ध माना जाता है। टेलीग्राफ ने देखा कि पुलिस कुत्तों के साथ प्रदर्शनकारियों पर हमला कर रही थी, जिससे उन्हें पास के रेलवे पुल की ओर वापस जाने पर मजबूर होना पड़ा। कांस्टेबल एलेक्स गॉस ने कहा, "17 वर्षीय एक लड़के की स्थिति के बारे में बहुत अटकलें और परिकल्पनाएं हैं, जो वर्तमान में पुलिस हिरासत में है। कुछ लोग इसका इस्तेमाल हमारी सड़कों पर हिंसा और अव्यवस्था फैलाने के लिए कर रहे हैं।"

इस बीच, मंगलवार शाम को हाउस ऑफ कॉमन्स को संबोधित करते हुए गृह सचिव यवेट कूपर ने तीन स्कूली लड़कियों की दुखद मौतों का फायदा उठाकर "विभाजन को भड़काने" और ऑनलाइन गलत जानकारी फैलाने के खिलाफ चेतावनी दी।

ये भी पढ़ें- Ismail Haniyeh: शरणार्थी शिविर में जन्मा इस्माइल हानिया कैसे बन गया हमास चीफ? इजराइल ने ईरान में किया ढेर

उन्होंने सांसदों से कहा, "पिछले 24 घंटों में झूठी जानकारी बड़े पैमाने पर शेयर की जा चुकी है। जो लोग अपने निजी उद्देश्यों के लिए ऐसा करते हैं, वे एक महत्वपूर्ण आपराधिक जांच को कमजोर करने का जोखिम उठाते हैं। मैं सभी से साउथपोर्ट के समुदाय और शोकग्रस्त तथा मानसिक आघात में जी रहे परिवारों के प्रति सम्मान दिखाने का अनुरोध करती हूं।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।