सिलिकॉन वैली के नाम मशहूर शहर और कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु अपने ट्रैफिक के लिए काफी बदनाम है। इसके अलावा यहां पर हाल फिलहाल के दिनों में ऑटो बुक करने का चलन काफी तेजी से बढ़ा है। इस दौरान आए दिन अलग अलग तरह की घटनाएं भी सुनने को मिलती हैं। जिनमें से कुछ घटनाएं काफी चौंकाने वाली और हैरान करने वाली होती हैं। वहीं कई सारी घटनाएं इंटरनेट पर काफी एंटरटेनिंग भी लगती हैं। ऐसी ही एक घटना में बेंगलुरु की महिला ने ऑटो बुक करने के बारे में एक ट्वीट किया है। यह अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बेंगलुरु की एक महिला ने हाल ही में बेंगलुरु में ऑटो बुकिंग को लेकर खुद के साथ हुए एक्सपीरियंस पर एक ट्वीट लिखा। अपने ट्वीट में महिला ने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए लिखा कि कैसे बेंगलुरु के एक ऑटो ड्राइवर ने जगह पर पहुंचने के बाद उसे दो मैसेज किए। फिर तीसरे मैसेज में ऑटो ड्राइवर ने लिखा कि उसने काफी देर तक महिला का इंतजार किया। ट्विटर (अब X) में कहानी साझा करते हुए इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। उस स्क्रीनशॉट में दो मैसेज दिख रहे थे। पहले मैसेज में लिखा था कि मैं आ गया हूं। वहीं आखिरी मैसेज में लिखा था कि टाइम खत्म हो गया है। यूजर ने इसके कैप्शन में पीक बेंगलुरु को टैग करते हुए लिखा कि आज एक ऑटो बुक किया। ड्राइवर ने मुझे अल्टीमेटम दिया। हालांकि इस दौरान यह साफ नहीं हो पाया कि उस महिला ने राइड ली या फिर ड्राइवर ने इसे कैंसल कर दिया।
बेंगलुरु में पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
बता दें कि बेंगलुरु में यह पहली इस तरह की घटना नहीं हैं। इससे पहले भी इस शहर से ऐसे एक्सपीरियंस की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। एक दूसरी घटी हालिया घटना में एक यूजर ने ट्वीट में लिखा था कि कैसे शहर में एक ऑटो चालक ने एक ही समय में दो अलग-अलग ऐप पर दो सवारी बुक कीं। पोस्ट में देखा गया कि एक सवारी चार मिनट की दूरी पर थी जबकि दूसरी सवारी दो मिनट की दूरी पर थी।