बेंगलुरु पीक मोमेंट: ऑटो ड्राइवर ने महिला को 2 मैसेज भेजने के बाद दिया अल्टीमेटम, अब वायरल हो रहा ट्वीट का स्क्रीनशॉट

बेंगलुरु की एक महिला ने हाल ही में बेंगलुरु में ऑटो बुकिंग को लेकर खुद के साथ हुए एक्सपीरियंस पर एक ट्वीट लिखा। अपने ट्वीट में महिला ने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए लिखा कि कैसे बेंगलुरु के एक ऑटो ड्राइवर ने जगह पर पहुंचने के बाद उसे दो मैसेज किए। फिर तीसरे मैसेज में ऑटो ड्राइवर ने लिखा कि उसने काफी देर तक महिला का इंतजार किया

अपडेटेड Aug 12, 2023 पर 2:44 PM
Story continues below Advertisement
सिलिकॉन वैली के नाम मशहूर शहर और कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु अपने ट्रैफिक के लिए काफी बदनाम है

सिलिकॉन वैली के नाम मशहूर शहर और कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु अपने ट्रैफिक के लिए काफी बदनाम है। इसके अलावा यहां पर हाल फिलहाल के दिनों में ऑटो बुक करने का चलन काफी तेजी से बढ़ा है। इस दौरान आए दिन अलग अलग तरह की घटनाएं भी सुनने को मिलती हैं। जिनमें से कुछ घटनाएं काफी चौंकाने वाली और हैरान करने वाली होती हैं। वहीं कई सारी घटनाएं इंटरनेट पर काफी एंटरटेनिंग भी लगती हैं। ऐसी ही एक घटना में बेंगलुरु की महिला ने ऑटो बुक करने के बारे में एक ट्वीट किया है। यह अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्या ट्वीट किया महिला ने

बेंगलुरु की एक महिला ने हाल ही में बेंगलुरु में ऑटो बुकिंग को लेकर खुद के साथ हुए एक्सपीरियंस पर एक ट्वीट लिखा। अपने ट्वीट में महिला ने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए लिखा कि कैसे बेंगलुरु के एक ऑटो ड्राइवर ने जगह पर पहुंचने के बाद उसे दो मैसेज किए। फिर तीसरे मैसेज में ऑटो ड्राइवर ने लिखा कि उसने काफी देर तक महिला का इंतजार किया। ट्विटर (अब X) में कहानी साझा करते हुए इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। उस स्क्रीनशॉट में दो मैसेज दिख रहे थे। पहले मैसेज में लिखा था कि मैं आ गया हूं। वहीं आखिरी मैसेज में लिखा था कि टाइम खत्म हो गया है। यूजर ने इसके कैप्शन में पीक बेंगलुरु को टैग करते हुए लिखा कि आज एक ऑटो बुक किया। ड्राइवर ने मुझे अल्टीमेटम दिया। हालांकि इस दौरान यह साफ नहीं हो पाया कि उस महिला ने राइड ली या फिर ड्राइवर ने इसे कैंसल कर दिया।

सड़क पर तौलिया बेचने वाले के बेटे ने छोड़ी IIT की सीट, अब कर रहा है इस बड़ी परीक्षा की तैयारी


बेंगलुरु में पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

बता दें कि बेंगलुरु में यह पहली इस तरह की घटना नहीं हैं। इससे पहले भी इस शहर से ऐसे एक्सपीरियंस की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। एक दूसरी घटी हालिया घटना में एक यूजर ने ट्वीट में लिखा था कि कैसे शहर में एक ऑटो चालक ने एक ही समय में दो अलग-अलग ऐप पर दो सवारी बुक कीं। पोस्ट में देखा गया कि एक सवारी चार मिनट की दूरी पर थी जबकि दूसरी सवारी दो मिनट की दूरी पर थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।