Get App

Bihar Tanishq Loot: पुलिस को मिलाते रहे फोन, लेकिन... तनिष्क स्टोर में कैसे हुई 24 करोड़ की लूट, पूरी कहानी सेल्सगर्ल की जुबानी

Ara Tanishq Loot: नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक पर तनिष्क एक बड़ा ज्वेलरी शोरूम है। सुबह करीब 10:30 बजे दो-दो की संख्या में अपराधी अंदर घुसते गए। जब सभी अपराधी शोरूम के अंदर जमा हो गए, तो सभी ने अपने-अपने हथियार निकाल लिए और चेहरे पर मास्क लगा लिए। लुटेरों ने तनिष्क के पूरे स्टाफ को इकट्ठा कर कैद कर लिया और सबके मोबाइल फोन भी अपने कब्जे में ले लिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 10, 2025 पर 7:03 PM
Bihar Tanishq Loot: पुलिस को मिलाते रहे फोन, लेकिन... तनिष्क स्टोर में कैसे हुई 24 करोड़ की लूट, पूरी कहानी सेल्सगर्ल की जुबानी
Bihar Tanishq Loot: तनिष्क शो रूम की सेल्सगर्ल सिमरन ने बताया कि सभी अपराधी बहुत ही ट्रेंड लग रहे थे

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। इसका जीता जागता उदाहरण आरा शहर के बीच दिनदहाड़े तनिष्क शोरूम में हुई लूटपाट है। करीब 8 से 9 की संख्या हथियारबंद अपराधियों ने 25 करोड़ की ज्वेलरी लूट ली और फरार हो गए। लूट कांड की वजह से भोजपुर पुलिस और बिहार पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़ा हो गया है। हालांकि, लूटकांड के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई और भागने के दौरान दो अपराधियों को इनकाउंटर करते हुए जख्मी हालत में गिरफ्तार भी कर लिया।

नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक पर तनिष्क एक बड़ा ज्वेलरी शोरूम है। सुबह करीब 10:30 बजे दो-दो की संख्या में अपराधी अंदर घुसते गए। जब सभी अपराधी शोरूम के अंदर जमा हो गए, तो सभी ने अपने-अपने हथियार निकाल लिए और चेहरे पर मास्क लगा लिए। लुटेरों ने तनिष्क के पूरे स्टाफ को इकट्ठा कर कैद कर लिया और सबके मोबाइल फोन भी अपने कब्जे में ले लिए।

आधा घंटे लुटेरों ने मचाया तांडव

इसके बाद लुटेरे अपने काम को अंजाम देने में लग गए और दो फ्लोर के शोरूम में जितनी भी ज्वेलरी शो केस में लगी थी, उसे बड़े बैग में डालते गए। करीब आधा घंटा अपराधी शो रूम के अंदर रहे और आराम से भोजपुर के इतिहास की सबसे बड़ी लूट को अंजाम दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें