Credit Cards

Zara पर भारी पड़ा नया ऐड कैंपेन, सोशल मीडिया पर बायकॉट की मांग, जानिए क्या है मामला

इस नए ऐड कैंपने का नाम है - ZARA ATELIER. Collection 04_The Jacket. इस ऐड में ब्रांड की एक नई जैकेट के बारे में बताया गया है। हालांकि, ऐड कैंपेन में जैकेट के साथ आसपास पुतले और पत्थर के साथ ही कार्डबोर्ड भी दिख रहे हैं। इन तस्वीरों में इजराइल-हमास युद्ध में मारे गए शवों को दिखाने का आरोप है

अपडेटेड Dec 11, 2023 पर 4:50 PM
Story continues below Advertisement
Zara को अपने लेटेस्ट कैंपेन के लॉन्च के बाद लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।

स्पैनिश फैशन रिटेलर Zara को अपने लेटेस्ट कैंपेन के लॉन्च के बाद लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। ब्रांड के खिलाफ सोशल मीडिया में हैशटैग के साथ बायकॉट की अपील की जा रही है। यह मामला ब्रांड के नए ऐड कैंपेन "द जैकेट" से जुड़ा हुआ है। इस विज्ञापन के जरिए कंपनी पर गाजा में इजराइल-हमास युद्ध के बीच असंवेदनशीलता का आरोप लगाया गया है। ऐड कैंपेन में मॉडल क्रिस्टन मैकमेनामी को सफेद कपड़े से ढके एक पुतले के साथ दिखाया गया है, जबकि इसमें अन्य पुतले बिना किसी अंग के दिखाई दे रहे हैं।

क्या है माामला

इस नए ऐड कैंपने का नाम है - ZARA ATELIER. Collection 04_The Jacket. इस ऐड में ब्रांड की एक नई जैकेट के बारे में बताया गया है। हालांकि, ऐड कैंपेन में जैकेट के साथ आसपास पुतले और पत्थर के साथ ही कार्डबोर्ड भी दिख रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इन तस्वीरों में इजराइल-हमास युद्ध में मारे गए शवों को दिखाने की कोशिश की गई है।


 

लोगों का कहना है कि इस ऐड के जरिए गाजा में हो रहे नरसंहार का मजाक उड़ाया गया है। लोगों का यह भी कहना है कि इस ऐड के जरिए इजराइल को सपोर्ट किया जा रहा है। यही वजह है कि लोग अब इस ब्रांड को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं।

करीब 2 महीने से चल रहा है युद्ध

इजराइल और हमास के बीच पिछले लगभग दो महीने से युद्ध चल रहा है। इस युद्ध की शुरुआत 7 अक्टूबर को हुई थी। हमास नियंत्रित क्षेत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इजराइल-हमास युद्ध के कारण गाजा में मारे गए लोगों की संख्या 17,700 को पार कर गई है, जिनमें करीब दो तिहाई संख्या महिलाओं और बच्चों की है। वहीं, इजराइली सेना का कहना है कि जमीनी कार्रवाई में 98 इजराइली सैनिक मारे गए हैं। फिलिस्तीनी उग्रवादियों ने भी इजराइल में रॉकेट दागना जारी रखा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।