स्पैनिश फैशन रिटेलर Zara को अपने लेटेस्ट कैंपेन के लॉन्च के बाद लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। ब्रांड के खिलाफ सोशल मीडिया में हैशटैग के साथ बायकॉट की अपील की जा रही है। यह मामला ब्रांड के नए ऐड कैंपेन "द जैकेट" से जुड़ा हुआ है। इस विज्ञापन के जरिए कंपनी पर गाजा में इजराइल-हमास युद्ध के बीच असंवेदनशीलता का आरोप लगाया गया है। ऐड कैंपेन में मॉडल क्रिस्टन मैकमेनामी को सफेद कपड़े से ढके एक पुतले के साथ दिखाया गया है, जबकि इसमें अन्य पुतले बिना किसी अंग के दिखाई दे रहे हैं।
इस नए ऐड कैंपने का नाम है - ZARA ATELIER. Collection 04_The Jacket. इस ऐड में ब्रांड की एक नई जैकेट के बारे में बताया गया है। हालांकि, ऐड कैंपेन में जैकेट के साथ आसपास पुतले और पत्थर के साथ ही कार्डबोर्ड भी दिख रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इन तस्वीरों में इजराइल-हमास युद्ध में मारे गए शवों को दिखाने की कोशिश की गई है।
लोगों का कहना है कि इस ऐड के जरिए गाजा में हो रहे नरसंहार का मजाक उड़ाया गया है। लोगों का यह भी कहना है कि इस ऐड के जरिए इजराइल को सपोर्ट किया जा रहा है। यही वजह है कि लोग अब इस ब्रांड को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं।
करीब 2 महीने से चल रहा है युद्ध
इजराइल और हमास के बीच पिछले लगभग दो महीने से युद्ध चल रहा है। इस युद्ध की शुरुआत 7 अक्टूबर को हुई थी। हमास नियंत्रित क्षेत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इजराइल-हमास युद्ध के कारण गाजा में मारे गए लोगों की संख्या 17,700 को पार कर गई है, जिनमें करीब दो तिहाई संख्या महिलाओं और बच्चों की है। वहीं, इजराइली सेना का कहना है कि जमीनी कार्रवाई में 98 इजराइली सैनिक मारे गए हैं। फिलिस्तीनी उग्रवादियों ने भी इजराइल में रॉकेट दागना जारी रखा है।