Covid-19 JN.1: दिल्ली में कोरोना मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए, राजधानी में अभी कितने हैं मामले?

Covid-19 JN.1: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में हर दिन कोविड-19 के औसतन तीन से चार नए मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना वायरस संक्रमण के संभावित प्रसार से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है

अपडेटेड Dec 26, 2023 पर 5:24 PM
Story continues below Advertisement
Covid-19 JN.1 Variant: देश में 24 घंटे में नए वैरिएंट के 63 मामले मिले हैं (Photo-REUTERS)

Covid-19 JN.1 Case in Delhi: दिल्ली सरकार ने कारोना वायरस (Covid-19) संक्रमण की पुष्टि वाले सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए प्रयोगशालाओं में भेजे हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अब तक देश में कोरोना वायरस के सब-वैरिएंट JN.1 के 63 मामले सामने आए, जिनमें से 34 मामले गोवा में हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से महाराष्ट्र में 9, कर्नाटक में 8, केरल में 6, तमिलनाडु में 4 और तेलंगाना में 2 मामले सामने आए हैं।

एक अधिकारी ने पीटीआई से मंगलवार को कहा, "दिल्ली में हर दिन संक्रमण के औसतन 3-4 मामले सामने आ रहे हैं, जिसका मतलब है कि संक्रमण की दर एक प्रतिशत से कम है। संक्रमण की पुष्टि वाले सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है।"

इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में हर दिन कोविड-19 के औसतन तीन से चार नए मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना वायरस संक्रमण के संभावित प्रसार से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।


सौरभ भारद्वाज ने एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा, "कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को लेकर केंद्र के साथ एक बैठक हुई और हमें बताया गया कि केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे दक्षिणी राज्यों में मामले अधिक बढ़ रहे हैं। हम सैंपल की जांच कर रहे हैं और हमें प्रतिदिन औसतन तीन से चार नए मामले मिल रहे हैं जो एक प्रतिशत से भी कम हैं।"

ये भी पढ़ें- देश में नए वैरिएंट JN.1 के अबतक 69 मामले आए सामने, इस राज्य में सबसे ज्यादा मरीज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 628 नए मामले सामने आए हैं। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 4,054 है। सोमवार को अपडेट किए गए मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 5,33,334 हो गई है। केरल में पिछले 24 घंटे की अवधि एक मरीज की मौत दर्ज की गई।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 26, 2023 5:10 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।