Covid-19 JN.1 Case in Delhi: दिल्ली सरकार ने कारोना वायरस (Covid-19) संक्रमण की पुष्टि वाले सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए प्रयोगशालाओं में भेजे हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अब तक देश में कोरोना वायरस के सब-वैरिएंट JN.1 के 63 मामले सामने आए, जिनमें से 34 मामले गोवा में हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से महाराष्ट्र में 9, कर्नाटक में 8, केरल में 6, तमिलनाडु में 4 और तेलंगाना में 2 मामले सामने आए हैं।