Credit Cards

Delhi Weather and AQI Today: दिल्ली में कड़ाके की ठंड के साथ छाया कोहरा, हवा हुई जहरीली AQI 450 के पार

Delhi Weather News: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता दिनों दिन खराब होती जा रही है। ग्रैप-4 लागू करने के बावजूद हवा जहरीली होती जा रही है। एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 के पार चला गया है। वहीं तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 5-7 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। इससे ठंड बढ़ गई है। इसके साथ ही कोहरा छाया हुआ है

अपडेटेड Dec 20, 2024 पर 8:49 AM
Story continues below Advertisement
Delhi Weather News: दिल्ली में इस पूरे हफ्ते सुबह और रात के समय घना कोहरा देखने को मिलेगा।

दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ-साथ एक बार फिर से प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली की वायु गुणवत्ता शुक्रवार सुबह 430 पर बना हुआ है। यह ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई। दिल्ली के किसी भी इलाके में एक्यूआई 350 से कम नहीं है। 16 दिसंबर को ग्रैप-4 की पाबंदियां लगाई गईं थी। इसके बावजूद प्रदूषण में गिरवाट नहीं आई है। इधर कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है। इसके अलावा कोहरे का डबल अटैक जारी है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कुछ राज्यों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ने की आशंका जताई है। वहीं, 20 दिसंबर को तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। नोएडा में शुक्रवार सुबह AQI 345 दर्ज किया गया है। वहीं गुरुग्राम में 346, ग्रेटर नोएडा में 278 और गाजियाबाद में 340 रहा। ग्रेटर नोएडा को छोड़कर सभी जगह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब स्तर में रही।

जानिए दिल्ली के किस इलाके में कितना है AQI


पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण बढ़ने के कारण राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की चादर लिपटी हुई है। सुबह अलीपुर में 427, आनंद विहार में 458, अशोक विहार में 457, बवाना में 468, बुरारी क्रासिंग में 442, मथुरा रोड में 449, DTU दिल्ली में 418, द्वारका सेक्टर में 460, आया नगर में 425, जहांगीरपुरी में 450, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 422, लोधी रोड में 344, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 434, मुंढ़का में 465, नजफ़गढ़ में 435, नरेला में 432, नेहरू नगर में 459, ओखला पेज -2 में 458, पंजाबी बाग में 450, आरके पुरम में 450, रोहिणी में 454, विवेक विहार में 452 और वजीरपुर में 463 दर्ज किया गया।

दिल्ली का मौसम

दिल्ली में इस पूरे हफ्ते सुबह और रात के समय घना कोहरा देखने को मिलेगा। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में ठंडी हवाओं के चलतेने की वजह से दिन में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है। IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच के बीच रह सकता है। जबकि न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

पहाड़ों पर फिर आएगा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस

27 दिसंबर को वेस्टर्न हिमालय रीजन में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रीय हो रहा है। वहीं, 19 से 23 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्से में शीत लहर की स्थिति रहेगी। 20 और 21 दिसंबर को वेस्ट राजस्थान में भी कुछ जगहों पर शीतलहर चलेगी। पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों में 19, 20 और 22 से 24 दिसंबर तक घना कोहरा छाया रह सकता है।

Delhi Murder: दिल्ली में रेस्टोरेंट कर्मचारी ने साथी से की लड़ाई, फिर सिर पर मारा डंबल, हुई मौत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।