Get App

Gujarat: ऑनलाइन देख कर बम बनाना सीखा, पार्सल से भेजा ससुराल, पत्नी से तलाक के बाद से लेना चाहता था बदला

अधिकारियों के अनुसार, अपनी पत्नी को तलाक देने के दौरान राव ने उन लोगों से बदला लेने की ठान ली थी, जिन्हें वह अपने तलाक का दोषी मानता था। उसने बदला लेने के लिए घरेलू बम और फायरआर्म के इस्तेमाल तक का सोच लिया था, जिसे उसने कथित तौर पर ऑनलाइन बनाना सीखा था। शनिवार सुबह करीब 10.45 बजे साबरमती के एक रो हाउस में बम विस्फोट हुआ, जिसमें दो लोग घायल हो गए

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 22, 2024 पर 8:19 PM
Gujarat: ऑनलाइन देख कर बम बनाना सीखा, पार्सल से भेजा ससुराल, पत्नी से तलाक के बाद से लेना चाहता था बदला
Gujarat: ऑनलाइन देख कर बम बनाना सीखा, पार्सल से भेजा ससुराल, पत्नी से तलाक के बाद से लेना चाहता था बदला

अहमदाबाद पुलिस ने शनिवार को साबरमती इलाके में पार्सल बम विस्फोट के सिलसिले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो लोग घायल हो गए थे। यह विस्फोट शनिवार की सुबह हुआ था। ये रूपेन राव की रची गई बदला लेने की साजिश थी, जो एक 44 साल का व्यक्ति है, जो अपनी अलग हुई पत्नी के परिवार से बदलना लेना चाहता था। पुलिस ने हमले के पीछे राव की पहचान मास्टरमाइंड के रूप में की है, जिसमें सुखाड़िया के पिता और भाई के साथ उनकी पत्नी के दोस्त बलदेव सुखाड़िया को निशाना बनाया गया था।

अधिकारियों के अनुसार, अपनी पत्नी को तलाक देने के दौरान राव ने उन लोगों से बदला लेने की ठान ली थी, जिन्हें वह अपने तलाक का दोषी मानता था। उसने बदला लेने के लिए घरेलू बम और फायरआर्म के इस्तेमाल तक का सोच लिया था, जिसे उसने कथित तौर पर ऑनलाइन बनाना सीखा था।

शनिवार सुबह करीब 10.45 बजे साबरमती के एक रो हाउस में बम विस्फोट हुआ, जिसमें दो लोग घायल हो गए। विस्फोट के बाद, पुलिस ने तुरंत गौरव गढ़वी को गिरफ्तार कर लिया, जो घटनास्थल पर पाया गया था।

इसके बाद पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस से गहन जांच की, जिससे शनिवार रात राव और उसके साथी रोहन रावल को गिरफ्तार कर लिया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें