Diabetes: इन दिनों देश में डायबिटीज के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। एक बार डायबिटीज होने पर इसे जड़ से खत्म करना बेहद मुश्किल है। ऐसे में आप इसे अपनी लाइफस्टाइल और खानपान में बदलाव के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं। डायबिटीज में प्रॉपर केयर (Diabetes Management) ना किया जाए, तो ब्लड शुगर लेवल काफी हद तक बढ़ जाता है। डायबिटीज की वजह से अन्य कई रोग भी जन्म ले सकते हैं। इसमें दिल, ब्लड वेसल्स, आंख और किडनी जैसी तमाम बीमारियां शामिल हैं। अगर आपको डायबिटीज है, तो इसे कंट्रोल में रखने के लिए आप नीम का भी सेवन कर सकते हैं। नीम (Neem for Diabetes) की पत्तियां डायबिटिक्स के लिए काफी हेल्दी हो सकती हैं।