Get App

Diabetes: नीम की पत्तियों से दूर भागेगा ब्लड शुगर, खून भी होगा साफ, ऐसे करें सेवन

Diabetes: नीम की पत्तियां डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है। इससे ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें कई ऐसे गुण पाए जाते हैं। जिससे कई बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है। इसमें एंटी-हाइपरग्लाइसेमिक गुण पाए जाते हैं। जिसस ब्लड शुगर को हाई होने से रोका जाता है। हालांकि इन पत्तियों का सेवन संभलकर करना चाहिए

Jitendra Singhअपडेटेड Jun 24, 2023 पर 12:09 PM
Diabetes: नीम की पत्तियों से दूर भागेगा ब्लड शुगर, खून भी होगा साफ, ऐसे करें सेवन
Diabetes: नीम की पत्तियां त्वचा के लिए भी फायदेमंद मानी गई हैं

Diabetes: इन दिनों देश में डायबिटीज के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। एक बार डायबिटीज होने पर इसे जड़ से खत्म करना बेहद मुश्किल है। ऐसे में आप इसे अपनी लाइफस्टाइल और खानपान में बदलाव के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं। डायबिटीज में प्रॉपर केयर (Diabetes Management) ना किया जाए, तो ब्लड शुगर लेवल काफी हद तक बढ़ जाता है। डायबिटीज की वजह से अन्य कई रोग भी जन्म ले सकते हैं। इसमें दिल, ब्लड वेसल्स, आंख और किडनी जैसी तमाम बीमारियां शामिल हैं। अगर आपको डायबिटीज है, तो इसे कंट्रोल में रखने के लिए आप नीम का भी सेवन कर सकते हैं। नीम (Neem for Diabetes) की पत्तियां डायबिटिक्स के लिए काफी हेल्दी हो सकती हैं।

डायबिटीज में ब्लड शुगर के लेवल पर लगातार नजर बनाए रखना बेहद जरूरी है। इसके बढ़ने पर अधिक प्यास लगना, बार-बार पेशाब आना, थकान, नजर धुंधली होना, बिना वजह वजन घटना और बार-बार संक्रमण होना शामिल है। नीम की पत्तियां खाने से इन लक्षणों का दिखना भी बंद हो सकता है।

डायबिटीज की दवा है नीम

नीम की पत्तियों को डायबिटीज की दवाई के रूप में देखा जाता है। आयुर्वेद भी कई जगह नीम का जिक्र किया गया है। इसे आयुर्वेद की बेहतरीन औषधि माना गया है। जिसमें एंटी-हाइपरग्लाइसेमिक गुण देखे गए हैं। इसका मतलब, ये ब्लड शुगर को हाई होने से रोकता है। शरीर में ब्लड शुगर को कंट्रोल करने का काम इंसुलिन करता है। यह हॉर्मोन पैंक्रियाज की सेल्स से पैदा होता है। नीम की पत्तियां इंसुलिन पैदा करने वाली सेल्स को फिर से ठीक कर सकती हैं। नीम की दातून भी किसी दवा से कम नहीं है। इसकी दातून करने से दांतों की बीमारियों को जड़ से खत्म किया जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें