IIT बाबा अभय सिंह पर FIR दर्ज, जयपुर में चेकिंग के दौरान मिला 'गांजा', बताया भोलेनाथ का प्रसाद, देखें वीडियो

IIT Baba: महाकुंभ में चर्चित हुए आईआईटी बाबा उर्फ ​​अभय सिंह के पास गांजा मिला है। हालांकि कम मात्रा में होने के चलते बाबा को गिरफ्तार नहीं किया गया। एक अधिकारी ने बताया कि बेलेवल ओफेंस होने के चलते गिरफ्तार नहीं किया गया। उनके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है

अपडेटेड Mar 03, 2025 पर 5:46 PM
Story continues below Advertisement
IIT Baba Row: आईआईटी बाबा उर्फ ​​अभय सिंह ने गिरफ्तारी की खबरों को खारिज कर दिया है

IIT Baba Row: महाकुंभ मेले के दौरान सुर्खियों में आने वाले आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह को जयपुर में गांजा रखने के आरोप में कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया। हालांकि, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। जयपुर में पुलिस चेकिंग के दौरान IIT बाबा के पास मादक पदार्थ (गांजा) मिला। हालांकिस कम मात्रा में होने के चलते बाबा को गिरफ्तार नहीं किया गया। एक अधिकारी ने बताया कि बेलेवल ओफेंस होने के चलते अरेस्ट नहीं किया गया। उनके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अभय सिंह इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे से ग्रेजुएट हैं। वह महाकुंभ में 'आईआईटी बाबा' के नाम से मशहूर हुए। उन्होंने कहा कि वे सत्य की खोज में वहां गए थे, जो उन्हें अध्यात्म की ओर ले गया। आईआईटी बाबा को पुलिस ने तब हिरासत में लिया जब अधिकारियों को सूचना मिली कि वह रिद्धि सिद्धि इलाके में स्थित एक होटल में रुके हुए हैं और हंगामा कर रहे हैं।

इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उनके पास से गांजा बरामद किया। हालांकि, यह बहुत कम मात्रा में था। इंडिया टुडे के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने उसे कुछ देर हिरासत में रखने के बाद रिहा कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि उनके पास से बरामद गांजा की मात्रा कम थी, जिसके चलते इसे बेलेवल ऑफेंस माना गया।


हिरासत से रिहा होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सिंह ने कहा कि यह भोलेनाथ का "प्रसाद" था। उन्होंने पुष्टि की है कि उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। IITian बाबा ने पत्रकारों से कहा, "पुलिस उस होटल में पहुंची जहां मैं ठहरा हुआ था और मुझे हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मैं हंगामा कर रहा हूं। मुझे लगा कि यह एक अजीब बहाना है। कुंभ में लगभग हर बाबा प्रसाद के रूप में गांजा का सेवन करता है, क्या वे सभी को गिरफ्तार करेंगे?"

शिप्रापथ पुलिस स्टेशन के SHO राजेंद्र गोदारा ने IIT बाबा पर ANI कहा, "हमें सूचना मिली थी कि ये(IIT बाबा) आत्महत्या कर सकते हैं। हम मौके पर पहुंचे तो इन्होंने (IIT बाबा) कहा कि मैं गांजे का सेवन करता हूं और वह मेरे पास है। गांजा पीना और रखना अपराध है। NDPS एक्ट के तहत गांजा पाए जाने पर वह ज़प्त किया गया और मौके पर उन्हें (IIT बाबा) गिरफ्तार किया गया। क्योंकि गांजा काफी कम मात्रा में पाया गया था तो उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। तहकीकात में जब भी जरूरत पड़ेगी तो वापस उन्हें हाजिर होना पड़ेगा।"

इससे पहले अभय सिंह ने पिछले सप्ताह आरोप लगाया था कि 28 फरवरी को नोएडा में एक निजी चैनल के न्यूज डिबेट कार्यक्रम में उनके साथ मारपीट की गई। उन्होंने पुलिस से शिकायत की है कि कुछ भगवा वस्त्रधारी लोग न्यूज़रूम में आए। उन्होंने कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया और लाठियों से उनकी पिटाई की।

आईआईटी बाबा सेक्टर 126 स्थित पुलिस चौकी के बाहर बैठ गए। हालांकि बाद में पुलिस के समझाने पर उन्होंने अपना धरना वापस ले लिया। सेक्टर 126 थाने के प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि वह आश्वस्त हो गए हैं। उन्होंने शिकायत दर्ज नहीं करवाई।

ये भी पढ़ें- Ranveer Allahbadia Row: रणवीर इलाहाबादिया को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने शो शुरू करने की दी इजाजत

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Mar 03, 2025 4:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।