Indian Railways: एलॉन मस्क के 'X' पर इंडियन रेलवे ने भी दाग दिया सवाल, जानिए क्या है 'X' फैक्टर

Indian Railways: ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर का लोगो चिड़िया की जगह X कर दिया है। इस बीच बहती गंगा में इंडियन रेलवे ने सोशल मीडिया में धमाल मचा दिया है। रेलवे ने यूजर्स से X के बारे में सवाल पूछा है। लोग तरह-तरह के जवाब दे रहे हैं। वैसे भी आपने ट्रेन के सबसे पीछे वाली बोगी में X लिखा देखा होगा

अपडेटेड Jul 25, 2023 पर 5:17 PM
Story continues below Advertisement
Indian Railways: हम सभी ने अक्सर रेल यात्रा के दौरान आखिरी डिब्बे पर X बना देखा होगा। लेकिन शायद ही कोई उस निशान का मतलब जानता हो

Indian Railways: एलॉन मस्क ने ट्विटर की जब से कमान संभाली है। तब से यह माइक्रोब्लॉगिंग साइट सुर्खियां बटोर रही है। वैसे यहां लोग अपनी बात रखते हैं। लेकिन ट्विटर खुद सुर्खियां बनता जा रहा है। इस बीच ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क ने ट्विटर का नाम और लोगो बदलकर X कर दिया है। दरअसल अंग्रेजी वर्णमाला के इस एक एक्स लेटर से एलॉन मस्क का संबंध दशकों पुराना है। इस बीच इंडियन रेलवे ने बहती गंगा में हाथ धोना बेहतर समझा और अपने यूजर्स से X के बारे में सवाल दाग दिए। आखिरकार सोशल मीडिया में जवाब देने वाले भी कहां पीछे रहते हैं। रेलवे के इस सवाल पर कमेंट्स की लगातर बारिश जारी है।

दरअसल, मस्क की ओर से ट्विटर को X किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। इसे लेकर कई मीम भी बन रहे हैं। इसी बीच भारतीय रेलवे ने भी X को लेकर एक बेहद रोचक सवाल अपने ट्विटर फॉलोअर्स से पूछा है। दक्षिण-पश्चिम रेलवे की ओर से दागे गए इस सवाल पर कई कमेंट्स भी आए हैं।

दक्षिण-पश्चिम रेलवे ट्वीट कर पूछा सवाल


दक्षिण-पश्चिम रेलवे (South Western Railway) ने ट्वीट कर कहा है कि भारतीय रेलवे का X फैक्टर, क्या आप डिब्बे के पीछे इस साइन का मतलब जानते हैं। दरअसल, हम जब भी ट्रेन से जाते हैं, तो हमेशा जल्दी-जल्दी में ट्रेन का डब्बा ढूंढने के लिए भागते हैं। फटाफट अपनी रिजर्व की हुई सीट में बैठ जाते हैं। लेकिन कभी आपने ट्रेन का पीछे का डब्बा देखा है, अगर हां, तो जरूर आपने पीछे लिखे एक बड़े X पर ध्यान दिया होगा। और अगर नहीं देखा है, तो घूमने-फिरने के लिए जा ही रहे हैं, एक बार जरूर इस एक्स पर गौर कर लें। इसका कई लोगों ने जवाब भी देने की कोशिश की है। कुछ लोग सफल रहे कुछ लोग असपल भी रहे। हम आपको इसका सही जवाब देते हैं।

Indian Railways: कन्फर्म टिकट लेना है तो इस ट्रिक का करें इस्तेमाल, सफर हो जाएगा सुहाना

डिब्बे पर लिखे X का मतलब

ट्रेन के डिब्बे के पीछे लिखे X का मतलब होता है कि ये डिब्बा ट्रेन का आखिरी कोच है। ये अक्षर ट्रेन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आखिरी डब्बे पर सफेद-पीले रंग में लिखा जाता है। इस अक्षर को देखकर स्टेशन मास्टर को समझ आ जाता है कि पूरी ट्रेन गुजर चुकी है। इसके साथ ही यात्रियों को भी समझ में आ जाता है कि ट्रेन प्लेटफॉर्म से आगे बढ़ गई है।

निशान देखकर सावधान हो जाते हैं लोग

अगर स्टेशन मास्टर को ये निशान नहीं दिखता है तो उन्हें समझ में आ जाता है कि अभी पूरी ट्रेन प्लेटफॉर्म पर नहीं आई है। इसके पीछे वाले कोच अभी आने बाकी हैं। जब पूरे डिब्बे नहीं दिखाई देते हैं, तो वायरलैस मैसेज के जरिए उन खोए हुए डिब्बों की जानकारी ली जाती है। साथ ही, आगे गए डिब्बों को भी रोकने के लिए कहा जाता है।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Jul 25, 2023 5:17 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।