Delhi Auto Taxi Fare Hike: बढ़ती महंगाई के बीच दिल्लीवासियों की जेब और ढीली हो सकती है। दिल्ली सरकार ने ऑटो और टैक्सी के किराए में बढोतरी कर दी है। ऑटो का न्यूनतम किराया 25 रुपये से बढ़कर अब 30 रुपये से हो गया है। इसके बाद 9.5 रुपये की बजाय अब 11 रुपये प्रति किलोमीटर का किराया यात्रियों को देना होगा। इससे पहले यह शुल्क 14 रुपये प्रति किलोमीटर था। ऑटो के किराए में 5 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, न्यूनतम 40 रुपये किराये के बाद अब नॉन एसी टैक्सियों के लिए यात्रियों को अब प्रति किलोमीटर 17 रुपये के हिसाब से चुकाने पड़ेंगे।
पहले यह किराया 14 रुपये प्रति किलोमीटर था। जबकि एसी टैक्सी का किराया 16 रुपये प्रति किमी से बढ़ाकर 20 रुपये प्रति किमी किया गया है। नाइट चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि CNG के लगातार बढ़ते दामों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
मौजूदा समय में वेटिंग चार्ज 30 रुपये है। इसमें 15 मिनट रुकने के बाद 1 रुपये प्रति मिनट के हिसाब से लिया जाएगा। इसके साथ ही अतिरिक्त सामान शुल्क (extra luggage charge) 10 रुपये से बढ़ाकर 15 रुपये कर दिया गया है। बता दें कि ऑटो रिक्शा के किराए में आखिरी बार बदलाव 2020 में हुए थे। जबकि टैक्सी के लिए जिसमें काली-पीली टैक्सी, इकोनॉमी टैक्सी और प्रीमियम टैक्सी शामिल हैं। उसमें बदलाव 9 साल पहले 2013 में हुआ था। साल 2020 में सीएनजी का किराया 47 रुपये था। अब यह अक्टूबर 2022 तक बढ़कर 78 रुपये हो गया है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में CNG की कीमतों में 7 मार्च से अब तक 14 किश्तों में रिकॉर्ड 22.60 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है। प्राकृतिक गैस की कीमतों में इजाफे के कारण ऐसा हुआ है। दिल्ली में सीएनजी की कीमत मौजूदा समय में 78.61 रुपये प्रति किलोग्राम है। एक आंकड़े के मुताबिक, अप्रैल 2021 से CNG की कीमतों में 35.21 रुपये प्रति किलोग्राम या 80 फीसदी की बढ़ोतरी हुआ है। एक अप्रैल 2021 को सीएनजी की कीमत 43.40 रुपये प्रति किलोग्राम थी।