Credit Cards

बच्चे को किडनैपर से हुआ इतना लगाव, मां के पास जाने से भी रोने लगा! प्यार, इंतकाम और अपराध की ऐसी कहानी आपने नहीं सुनी होगी

Jaipur Kidnapping Case: इसकी शुरुआत होती है सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो से, जिसमें पुलिस एक बच्चे को एक दाढ़ी वाले शख्स की गोद से लेती है, तो वो बच्चा बिलख-बिलख कर रोने लगता है और वो आदमी भी, लेकिन हैरानी तब हुई, जब मालूम पड़ा कि इस शख्स ने 14 महीने पहले इस बच्चे को किडनैप किया था और तब से ये बच्चा इसी के पास है

अपडेटेड Aug 30, 2024 पर 8:49 PM
Story continues below Advertisement
Jaipur Kidnapping: बच्चे को किडनैपर से हुआ इतना लगाव, मां के पास जाने से भी रोने लगा!

Jaipur Kidnapping Case: कहते हैं फिल्मों की कहानी असल जिंदगी की घटनाओं से ही ली जाती हैं। एक ऐसी ही सच्ची घटना जयपुर से सामने आई है, जिसमें प्यार, इंतकाम और अपराध सब कुछ है। आप कह सकते हैं कि इस पर एक पूरी मूवी बन सकती है। इसकी शुरुआत होती है सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो से, जिसमें पुलिस एक बच्चे को एक दाढ़ी वाले शख्स की गोद से लेती है, तो वो बच्चा बिलख-बिलख कर रोने लगता है और वो आदमी भी, लेकिन हैरानी तब हुई, जब मालूम पड़ा कि इस शख्स ने 14 महीने पहले इस बच्चे को किडनैप किया था और तब से ये बच्चा इसी के पास है।

अब जब पुलिस ने बच्चे को रेस्क्यू किया, तो ये बच्चा अपनी मां के पास भी नहीं जाना चाहता, बल्कि उसी किडनैपर के पास जाने के लिए रो रहा है। बच्चे को खुद से दूर होता देख किडनैपर की आंखों से भी आंसू बह निकले हालांकि, पुलिस ने इस दो साल के मासूम को उसके घर वालों को सौंप दिया।

जुनूनी आशिक का इंतकाम


अब आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि बच्चा अपनी जन्म देने वाली मां के पास नहीं बल्कि वापस उस किडनैपर के पास जाने के लिए रोने लगा? असल कहानी का खुलासा तब हुआ, जब किडनैपर ने ये दावा किया कि वो बच्चा उसका अपना है और बच्चे की मां से वो प्यार करता था। उससे भी ज्यादा हैरानी की बात ये कि बच्चे की मां उस किडनैपर की बुआ की ही बेटी है।

दरअसल ये पूरा मामला प्यार और इंतकाम का है। तनुज चाहर, जो एक किडनैपर बन गया, वो कभी यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल था और उसे अपनी ही बुआ की बेटी पूनम से प्यार हो गया। घर वालों को रिश्ते पर ऐतराज हुआ, तो उन्होंने दोनों की अलग-अलग शादी कर दी..तनुज की पोस्टिंग अलीगढ़ में हो गई, लेकिन वो अब भी अपने पहले प्यार के लिए पागल था।

तनुज ने पूनम से इंतकाम लेने की ठान ली 

उसे मालूम पड़ा कि पूनम की ससुराल जयपुर में है। बस फिर क्या था, वो पहु्ंच गया जयपुर और उसकी तलाश में गलियों का खाक छानी। सड़कों भटकता रहा और एक दिन उसे पूनम के घर का पता चल गया। इस बीच पूनम एक बच्चे को जन्म दे चुकी थी। तनुज पूनम से मिला और उसे अपने साथ ले जाने की इच्छा जाहिर की, लेकिन अब पूनम का अपना एक परिवार था, जिसे उसने छोड़ने से साफ इनकार कर दिया।

बस फिर क्या था तनुज ने पूनम से इंतकाम लेने की ठान ली और मौका देख कर जून 2023 में उसके 11 महीने के बच्चे को घर से सभी के सामने किडनैप कर के ले गया। उधर पूनम ने उसके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई और तनुज को भी अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा।

बच्चे को बहुत प्यार से रखता था आरोपी

जयपुर पुलिस ने उसके ऊपर 25,000 रुपए का इनाम भी रखा था। दिन बीते, हफ्ते बीते और महीनों बीत गए। अब वो 11 महीने का बच्चा भी दो साल हो गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी तनुज उस बच्चे को बहुत अच्छे से रखता था, उसकी हर इच्छा पूरी करता था, उसके लिए खिलौने कपड़े सब लाकर देता था।

इधर जयपुर पुलिस तनुज की तलाश में अलीगढ़ भी पहुंची, लेकिन उसके हाथ कुछ नहीं लगा, क्योंकि तनुज पेशे से तो एक पुलिस वाला ही था, इसलिए उसने अपना दिमाग लगाया और बार-बार अपनी लोकेशन बदलता रहा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो बच्चे की मां को फोन करता और उस पर ये दबाव डालता कि वो मान ले कि बच्चा तनुज का ही है, लेकिन हर फोन कॉल के बाद न तो वो उस फोन को और न ही उस सिम को दोबारा इस्तेमाल करता।

हालांकि, अपराधी कितना ही शातिर हो एक दिन धरा जरूर जाता है। तनुज का भी वो दिन आ गया और पुलिस को पता चला कि वो मथुरा के जंगलों में बच्चे को लेकर रह रहा है। पुलिस ने भी दिमाग चलाया और पुलिस वाले भी साधु संतों के वेश में पहुंचे और तनुज को पकड़ लिया।

पुलिस से बचने को बच्चा लेकर 8Km तक दौड़ा

जयपुर पुलिस ने 27 अगस्त को बच्चे के साथ मथुरा से उसे गिरफ्तार कर लिया, जहां वो एक साधु बन कर बच्चे के साथ रह रहा था। पकड़े जाने से बचने के लिए उसने दाढ़ी बढ़ा ली थी और किसी भी फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहा था। जब उसने पुलिस को आते देखा तो वो बच्चे को लेकर करीब 8 किलोमीटर तक भागा, लेकिन पुलिस के हत्था चढ़ ही गया।

तनुज के मुताबिक, इस बच्चे का पिता वही है और वो पूनम और बच्चे के साथ खुशी से रहना चाहता था, लेकिन पूनम ने इसके लिए मना कर दिया। उसने कहा कि पूनम उसे अपने बेटे से मिलने भी नहीं दे रही थी। इसलिए उसके पास बच्चे को उससे छीनने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा था। फिलहाल तनुज पुलिस की हिरासत में है और पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।

म्यूजियम घूमने आए 4 साल के बच्चे ने तोड़ दिया 3,500 साल पुराना जार, इजरायली संग्रहालय ने लिया चौंकाने वाला फैसला

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।