Bumrah Comeback: जसप्रीत बुमराह अब इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं।आयरलैंड के साथ डबलिन में हुई तीन मैचों की सीरीज में बुमराह की गेंदबाजी ने कमाल दिखाया। बुमराह ने अपने कमबैक में दो विकेट झटके। पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ जसप्रती मैदान में उतरे और महज 24 रन देकर 2 विकेट झटके। DLS मेथ्ड की मदद से भारत ने महज दो रनों से जीत दर्ज की। ऐसे में फैंस ने इस जीत के पीछे बुमराह का हाथ बताया।
11 महीनों के बाद इस कमाल की वापसी से फैंस काफी इमोशनल हो गए। जो लोग कभी उनके वापिस ना आने पर उनका मजाक उड़ा रहे थे अब उन्हें बधाई देते नजर आ रहे हैं। लोग टीम इंडिया के इस स्टार पेसर की कामयाबी को सेलिब्रेट करते नजर आए। ऐसे में सोशल मीडिया पर मीम्स की जमकर बहार आई। कहीं हनी सिंह तो कहीं चक दे इंडिया के कबीर खान नजर आए।
बुमराह को कर रहे थे ट्रोल
एक वक्त था जब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा था कि अब तो शर्म कर ले बुमराह। लेकिन बुमराह की कमाल की वापसी को देख लोग उनके फिर एक बार जबरा फैन हो गए। भारत की कमाल की गेंदबाजी ने आयरलैंड की टीम को 139/7 के स्कोर पर ही रोक दिया। टारगेट का पीछा करते हुआ भारत ने 6.5 ओवर्स में ही 47/2 का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद बारिश ने बीच में दखल दे दिया और मैच को वहीं रोकना पड़ा। हालांकि किस्मत ने भारत का साथ दिया और DLS मेथ्ड की मदद से भारत ने महज दो रनों से आयरलैंड को शिकस्त दी।
एशिया कप और ओडीआई वर्ल्ड कप में दिखने की उम्मीद
अपनी इस परफॉर्मेंस को देखते हुए बुमराह कहते हैं कि मैंने NCA में ना जाने कितने प्रैक्टिस सेशन किए। मुझे अब बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे बिलकुल भी ऐसा नहीं लग रहा है जैसे मैंने बहुत कुछ छोड़ दिया हो। अब भारतीय क्रिकेट के दीवानों के भी सांस में सांस आई।29 साल कि क्रिकेटर अपकमिंग ODI और Aisa Cup में अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाते हुए नजर आएंगे।