बुर्का पहनकर वॉशरूम में घुसा आदमी, महिलाओं की वीडियो रिकॉर्ड करने के जुर्म में हुई गिरफ्तारी

Burqa Man: केरल के एक मॉल में एक आदमी ने बुर्का पहनकर औरतों के वॉशरूम में जाने की हिमाकत की। आदमी ने अपना फोन एक कार्डबोर्ड में छिपाकर रखा था ऐसे में छिपकर महिलाओं के वीडियोज बनाने की भी कोशिश कर रहा था। आदमी को रंगे हाथों लोगों ने मॉल में पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।

अपडेटेड Aug 19, 2023 पर 12:22 PM
Story continues below Advertisement
पुलिस ने इस आईटी प्रोफेशनल को महिलाओं के वॉशरूम में घुसकर वीडियो बनाने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है।

Burqa Man: केरल के कोच्चि में Lulu Mall से एक हैरतअंगेज घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर एक आदमी की वीडियो वायरल हो रही है। इस आदमी ने काला बुर्का पहन रखा है। दो आदमियों ने इसे कसकर पकड़ रखा है और इससे सवाल कर रहे हैं। वहीं चारों ओर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। वीडियो में आदमी अपना चेहरा छिपाता हुआ नजर आ रहा है। बुर्का पहने हुए आदमी की उम्र 23 साल बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये एक आईटी कंपनी में काम करता है।

आईटी कंपनी में काम करने वाले प्रोफेशनल ने की हद पार

पुलिस ने इस आईटी प्रोफेशनल को महिलाओं के वॉशरूम में घुसकर वीडियो बनाने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है। ये आदमी काफी पॉपुलर आईटी फर्म Infopark में काम करता है। आदमी ने खुद ये स्वीकार किया है कि वो बुर्का पहनकर औरत बनने का दिखावा कर रहा था। साथ में उसने महिलाओं के वॉशरूम में जाने की भी कोशिश की। आदमी ने साथ में कुबूल किया कि उसने मोबाइल फोन को एक बक्से में रखकर उसमें कैमरा के लिए छेद कर दिया था।


Jack Dorsey ने 12 साल बाद छोड़ा इंस्टाग्राम, Elon Musk ने किया ऐसे रिएक्ट

कई धाराओं में मामला दर्ज

रिपोर्ट्स के मुताबिक आदमी के बुर्के और मोबाइल फोन को सबूत के तौर पर सीज कर लिया गया है। आदमी के इस तरह के मामलों में पहले भी शामिल होने की जांच की जा रही है। आदमी ने बी टेक की हुई है। कई IPC सेक्शंस जैसे 354 C और सेक्शन 419 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आदमी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत पर भेजा गया है। साथ ही सेक्शन 66 E आईटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।