Jack Dorsey ने 12 साल बाद छोड़ा इंस्टाग्राम, Elon Musk ने किया ऐसे रिएक्ट

Jack Dorsey left Instagram: X पर 46 साल के एंत्रप्रेन्योर जैक डॉर्से ने लिखा कि वो इंस्टा पर अकाउंट बनाने वाले सबसे पहले यूजर थे। इसके अलावा वो इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के एंजेल इनवेस्टर भी रह चुके हैं। जैक डॉर्से अब इंस्टाग्राम से विदा लेने जा रहे हैं। उन्होंने खुद ये अपडेट दी। यहां तक की उनकी इस पोस्ट पर एलॉन मस्क ने भी रिएक्ट किया है।

अपडेटेड Aug 19, 2023 पर 10:29 AM
Story continues below Advertisement
ट्विटर के को-फाउंडर Jack Dorsey ने 12 सालों के बाद इंस्टाग्राम को अलविदा कह दिया

Jack Dorsey left Instagram: Meta के सीईओ Mark Zuckerberg और Tesla के CEO एलॉन मस्क की केज फाइट इस साल की सबसे चर्चित न्यूज है। दोनों के बीच होने वाली इस फाइट को लेकर लोग काफी एक्साइटेड थे। हालांकि Mark के एक बयान के बाद अब इस लड़ाई के ना होने के संकेत मिल रहे हैं। साथ ही लोग Elon Musk और मार्क जुकरबर्ग की अलायंस की भी बात कर रहे हैं। इसी बीच ट्विटर के को-फाउंडर Jack Dorsey ने 12 सालों के बाद इंस्टाग्राम को अलविदा कह दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को डिलीट कर दिया है।

जैक डॉर्से ने X पर बताई वजह

X पर 46 साल के एंत्रप्रेन्योर जैक डॉर्से ने लिखा कि वो इंस्टा पर अकाउंट बनाने वाले सबसे पहले यूजर थे। इसके अलावा वो इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के एंजल इनवेस्टर भी रह चुके हैं। आगे लिखते हैं कि 12 सालों के बाद मैं अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर रहा हूं। ये इंस्टा पर शुरू के दस अकाउंट में से एक था। मैं इंस्टाग्राम का पहला एंजेल इनवेस्टर भी था। अब वो @jack हैंडल किसे देंगे?


गौतम सिंघानिया ने Maserati को लगाई लताड़, 3.65 करोड़ खर्च करने के बाद भी ‘मिला नींबू’

Elon Musk ने किया ऐसे रिएक्ट

Elon Musk ऐसे में जैक डॉर्से के इस ऐलान पर खुद को रिएक्ट करने से नहीं रोक पाए। इसके बाद कमेंट में फायर इमोजी बनाकर भेज दी। डॉर्से की पोस्ट पर दूसरे यूजर्स का रिएक्शन भी आया। कुछ लोगों ने बताया कि वो भी अपना इंस्टा अकाउंट छोड़ चुके हैं। एक यूजर ने लिखा कि मैंने तो कई महीनों पहले ही अकाउंट छोड़ दिया था और वो मेरा सबसे बेस्ट डिसीजन था। मई में Zack Dorsey ने कहा था कि एलॉन मस्क सोशल मीडिया चलाने के लिए सही आदमी नहीं है। ये स्टेटमेंट मस्क के X (पूर्व ट्विटर) की लीडरशिप लेने के बाद सामने आई थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।