Credit Cards

‘घुटनों के बल बैठी थीं Lady Diana, सिर नीचे था…फिर चमकने लगीं कैमरों की लाइट्स’, फ्रेंच डॉक्टर ने बताया-कैसी थी वह रात

डॉ. फ्रेडरिक मैलीज 31 अगस्त, 1997 की उस रात को याद कर रहे थे जिस दिन लेडी डायना की मौत हो गई। वह पेरिस में अल्मा टनेल से गुजरते हुए लगभग दो हिस्सों में बंटी जलती हुई मर्सिडीज को देखकर रुक गए थे

अपडेटेड Aug 30, 2022 पर 10:35 AM
Story continues below Advertisement
बताया जाता है कि पीछा कर रहे फोटोग्राफरों से बचने की कोशिश में डायना की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी

Lady Diana death : लेडी डायना की मृत्यु को लगभग 25 साल हो गए हैं। डायना के अंतिम क्षणों में उनके आसपास रहे फ्रेंच डॉक्टर ने कहा कि “मुझे नहीं पता था कि वह कौन हैं और मैं सिर्फ उन्हें बचाने की कोशिश कर रहा था।”

डॉ. फ्रेडरिक मैलीज ने द एसोसिटेड प्रेस से बातचीत में कहा कि वह एक पार्टी से लौटकर अपने घर जाते समय दुर्घटनाग्रस्त कार के पास से गुजरे। उन्होंने कहा, “मुझे उनके अंतिम पलों कुछ जिम्मेदारी का एहसास हुआ। मुझे नहीं पता था कि मेरा नाम हमेशा के लिए उस दुखद रात से जुड़ जाएगा।”

दो हिस्सों में बंट गई थी मर्सिडीज


मैलीज 31 अगस्त, 1997 की उस रात को याद कर रहे थे जिस दिन लेडी डायना की मौत हो गई। वह पेरिस में अल्मा टनेल से गुजरते हुए लगभग दो हिस्सों में बंटी जलती हुई मर्सिडीज को देखकर रुक गए थे।

वह बताते हैं, ' मैं दुर्घटनाग्रस्त कार की तरफ गया। मैंने दरवाजा खोला और अंदर झांका। चार लोग थे। दो तो मृत ही लग रहे थे, जिनमें कोई हलचल नहीं हो रही थी और वे सांस भी नहीं ले रहे थे। बाकी दो जिंदा थे, लेकिन गंभीर हालत में थे।' उन्होंने कहा, 'आगे जो व्यक्ति बैठा था, वह चिल्ला रहा था, वह सांस ले रहा था। वहीं, एक महिला मर्सडीज में सीट से नीचे घुटनों के बल थी और उसका सिर नीचे था। उसे सांस लेने में कठिनाई हो रही थी। उसे फौरन मदद की जरूरत थी।’

चौथी तिमाही तक मंदी की चपेट में आ सकती है ब्रिटेन की इकोनॉमी, Goldman Sachs ने जताई आशंका

रेस्पिरेटरी बैग से आई कुछ हरकत

डॉक्टर मैलीज अपनी कार की तरफ दौड़कर गए और सांस लेने में मदद देने के लिए एक 'रेस्पिरेटरी बैग’ लेकर आए। उन्होंने इमरजेंसी सर्विसेज को फोन भी किया। उन्होंने बताया, 'वह बेहोश थीं। मेरे रेस्पिरेटरी बैग की वजह से उनमें थोड़ी हरकत आई, लेकिन वह कुछ कह नहीं सकीं।'

डॉक्टर मैलीज को बाद में पूरी दुनिया के साथ पता चला कि आखिरी क्षणों में उन्होंने जिस महिला का उपचार करने की कोशिश की, उसकी मौत हो गई है और वह ब्रिटेन की एक महत्वपूर्ण हस्ती प्रिंसेस डायना थीं, जिनके लाखों प्रशंसक थे।

डायना को नहीं पहचान सका

उन्होंने कहा, 'मुझे पता है कि यह ताज्जुब की बात है, लेकिन मैं प्रिंसेस डायना को नहीं पहचान पाया था। मैं कार में पिछली सीट पर उनकी मदद कर रहा था। मैंने देखा कि वह बहुत सुंदर थीं, लेकिन मेरा ध्यान उनकी जान बचाने पर था। मेरे पास यह सोचने का वक्त नहीं था कि वह महिला कौन थी।’

कुछ देर बाद कैमरों की रोशनी नजर आने लगी, पत्रकार वहां जमा होने लगे। एक अधिकारी ने पता लगाया कि डायना के साथ बैठा पत्रकार हेनरी पॉल नशे में था और वह पीछा कर रहे फोटोग्राफरों से बचने के लिए तेज रफ्तार में कार चला रहा था। मैलीज ने कहा, 'यह बात सामने आना बड़े झटके की बात थी कि वह प्रिंसेस डायना थीं और उनकी मौत हो गई है।’

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।