Get App

Mahakumbh 2025: महाकुंभ का जाम और ‘बाइकवाला दूल्हा’, प्रयागराज की सड़कों पर दिखा अनोखा नजारा

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 के दौरान भारी ट्रैफिक जाम के चलते प्रयागराज में एक दूल्हा-दुल्हन को कार छोड़ बाइक से घर जाना पड़ा। यह नजारा देख राहगीर हैरान रह गए और किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो तेजी से वायरल हो गया। लोगों ने इसे मजबूरी भी कहा और रोमांचक एडवेंचर भी

अपडेटेड Mar 02, 2025 पर 12:33 PM
Story continues below Advertisement
Mahakumbh 2025: दूल्हा-दुल्हन की अनोखी सवारी बनी चर्चा का विषय

शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन आमतौर पर लग्जरी कार में घर जाते हैं, लेकिन प्रयागराज में एक नवविवाहित जोड़े की विदाई कुछ हटकर रही। महाकुंभ 2025 के दौरान जबरदस्त ट्रैफिक जाम के चलते दूल्हे को अपनी कार छोड़नी पड़ी और दुल्हन के साथ बाइक पर सवार होना पड़ा। ये अनोखा नजारा देखकर राहगीर हैरान रह गए। लोग सोच भी नहीं सकते थे कि शादी के जोड़े में सजे-धजे दूल्हा-दुल्हन इस तरह बाइक पर सफर करेंगे। किसी ने इस दिलचस्प पल को कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और लोग इसे देखकर मजेदार रिएक्शन देने लगे।

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसे मजबूरी बताया, तो कुछ ने इसे रोमांचक एडवेंचर कह दिया। लेकिन इस अनोखी विदाई ने सच में सबका ध्यान खींच लिया।

 प्रयागराज में जाम की मार


दरअसल, दूल्हे की शादी मिर्जापुर में हुई थी। बारात खुशी-खुशी प्रयागराज के नैनी चौराहे तक तो पहुंच गई, लेकिन उसके बाद आगे बढ़ना मुश्किल हो गया। सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी थीं। ऐसे में दूल्हे ने तुरंत बाइक किराए पर ली और अपनी दुल्हन को बैठाकर घर की ओर निकल पड़ा।

राहगीरों की निगाहें दूल्हा-दुल्हन पर टिकीं

प्रयागराज की सड़कों पर जैसे ही ये अनोखी जोड़ी बाइक पर दिखी, लोग देखते ही रह गए। कुछ मुस्कुरा रहे थे, तो कुछ हैरान थे। शादी के पारंपरिक परिधानों में बाइक पर सफर करते इस कपल को जिसने भी देखा, कैमरे में कैद करने से खुद को रोक नहीं पाया। देखते ही देखते किसी ने इस नजारे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

आखिर दूल्हे राजा बाइक पर क्यों?

इस वायरल वीडियो को देखकर लोगों के मजेदार रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। कुछ यूजर्स ने कहा, "ये दूल्हा सच में स्मार्ट है, वक्त बर्बाद करने के बजाय सीधा रास्ता पकड़ लिया!"

बाइक से 15 किलोमीटर का सफर 

सिविल लाइंस चौराहे पर पहुंचने के बाद दूल्हा-दुल्हन अपनी कार में सवार होकर घर के लिए रवाना हुए। कपल प्रयागराज के सीडीए पेंशन कॉलोनी में रहता है।

महाकुंभ के चलते शहर की सड़कों पर भारी भीड़

बता दें कि महाकुंभ 2025 का समापन महाशिवरात्रि के स्नान के साथ 26 फरवरी को हो गया था। अंतिम दिन भी संगम में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा, जिससे सड़कों पर भयंकर जाम लग गया। यही कारण था कि इस नवविवाहित जोड़े को अपनी कार छोड़कर बाइक से सफर तय करना पड़ा।

Viral Video: खंभे पर लेटा शख्स बना 'ह्यूमन हेलीकॉप्टर', वीडियो देख दंग रह गए लोग

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 02, 2025 12:33 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।