महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे की चेतावनी- 'कोरोना अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, मास्क लगाना जारी रखें'

मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के की संख्या कम है, लेकिन प्रत्येक व्यक्ति को सावधान और चौकस रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है

अपडेटेड May 26, 2022 पर 9:37 PM
Story continues below Advertisement
मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि प्रदेश में साप्ताहिक कोरोना वायरस संक्रमण दर 1.59 फीसदी है

महराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने गुरुवार को राज्य के लोगों से अपील की है कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए इससे बचने के उपायों में ढील न दें। उन्होंने कहा कि संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए मास्क पहनना जारी रखें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के की संख्या (कोरोनावायरस के कारण) कम है। लेकिन प्रत्येक व्यक्ति को सावधान और चौकस रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है।

मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि प्रदेश सरकार की कैबिनेट की साप्ताहिक बैठक के दौरान ठाकरे ने लोगों से यह अपील की। आपको बता दें कि प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 470 नए मामले सामने आए थे। यह पांच मार्च के बाद सर्वाधिक है। इनमें से मुंबई में 295 मामले थे जो 12 फरवरी के बाद सबसे अधिक है।


ये भी पढ़ें- Car-Bike Price Hike: 1 जून से बाइक और कार खरीदना हो जाएगा महंगा, सरकार के इस फैसले से ग्राहकों पर बढ़ेगा बोझ

मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि प्रदेश में साप्ताहिक कोरोना वायरस संक्रमण दर 1.59 फीसदी है। मुंबई तथा पुणे में संक्रमण दर राज्य के औसत से अधिक है। ठाकरे ने बयान में कहा कि फिलहाल कोविड-19 का एक मरीज वेंटिलेटर पर है, जबकि 18 मरीज ऑक्सीजन के सहारे हैं।

उन्होंने कहा कि मास्क और वैक्सीनेशन आवश्यक है। सीएम ने कहा कि लोगों को संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए फेस मास्क पहनना जारी रखना चाहिए। मौजूदा समय में 18 साल से अधिक उम्र के 92.27 प्रतिशत लोग वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 26, 2022 5:17 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।