हाल ही में मुंबई (Mumbai)की एक सड़क पर हाई ड्रामा देखने को मिला। एक ग्लोबल इनवेस्टमेंट कंपनी मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) के वाइस प्रेसीडेंट ने उनका फोन छीन कर भाग रहे चोर को पीछा करके दबोच लिया और उसको पुलिस के हवाले कर दिया। ये घटना मुंबई के जोगेश्वरी विक्रोली लिंक रोड (Jogeshwari Vikhroli Link Road (JVLR) की है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, बीते बुधवार की शाम मॉर्गन स्टैनली ग्रुप (Morgan Stanley group)के वाइस प्रेसीडेंट सुधांशु निवसरकर (Sudhanshu Nivsarkar)ने गोरेगांव के हब मॉल से चांदीवली जाने के लिए ऑटोरिक्शा किया। इस दौरान जोगेश्वरी विक्रोली लिंक रोड पर एनएसजी बेस (National Security Guard (NSG) के पास जाम के कारण ऑटो रुक गया। इसी बीच एक चोर उनके हाथ से फोन छीनकर भागा।