Credit Cards

मॉर्गन स्टेनली के वीपी ने मुंबई में मोबाइल लुटेरे को दौड़ा कर दबोचा, किया पुलिस के हवाले

एक ग्लोबल इनवेस्टमेंट कंपनी मॉर्गन स्टैनली के वाइस प्रेसीडेंट ने उनका फोन छीन कर भाग रहे चोर को पीछा करके दबोच लिया और उसको पुलिस के हवाले कर दिया। ये घटना मुंबई के जोगेश्वरी विक्रोली लिंक रोड की है। बीते बुधवार की शाम मॉर्गन स्टैनली ग्रुप के वाइस प्रेसीडेंट सुधांशु निवसरकर ने गोरेगांव के हब मॉल से चांदीवली जाने के लिए ऑटोरिक्शा किया। इस दौरान जोगेश्वरी विक्रोली लिंक रोड पर एनएसजी बेस के पास ये घटना हुई

अपडेटेड Dec 03, 2022 पर 11:31 AM
Story continues below Advertisement
पवई पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान साकी विहार रोड निवासी सागर ठाकुर के रूप में हुई है

हाल ही में मुंबई (Mumbai)की एक सड़क पर हाई ड्रामा देखने को मिला। एक ग्लोबल इनवेस्टमेंट कंपनी मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) के वाइस प्रेसीडेंट ने उनका फोन छीन कर भाग रहे चोर को पीछा करके दबोच लिया और उसको पुलिस के हवाले कर दिया। ये घटना मुंबई के जोगेश्वरी विक्रोली लिंक रोड (Jogeshwari Vikhroli Link Road (JVLR) की है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, बीते बुधवार की शाम मॉर्गन स्टैनली ग्रुप (Morgan Stanley group)के वाइस प्रेसीडेंट सुधांशु निवसरकर (Sudhanshu Nivsarkar)ने गोरेगांव के हब मॉल से चांदीवली जाने के लिए ऑटोरिक्शा किया। इस दौरान जोगेश्वरी विक्रोली लिंक रोड पर एनएसजी बेस (National Security Guard (NSG) के पास जाम के कारण ऑटो रुक गया। इसी बीच एक चोर उनके हाथ से फोन छीनकर भागा।

सऊदी से भारत आ रही SpiceJet की फ्लाइट का बीच हवा में हाइड्रोलिक फेल, कोचि में हुई इमरजेंसी लैंडिंग: रिपोर्ट

फोन छिनते ही सुधांशु निवसरकर भी ऑटो-रिक्शा के उतर गए और चोर का पीछा करने लगे। कुछ दूर दौड़कर उन्होंने चोर को पकड़ लिया, लेकिन वह उन्हें धक्का देकर फिर से भाग गया। इस पर भी निवसरकर ने हार नहीं मानी और फिर से चोर का पीछा करने लगे। कुछ दूरी पर चोर लड़खड़ाकर गिर गया। इसी दौरान राहगीरों की मदद से उन्होंने चोर को पकड़ लिया और पुलिस को फोन किया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पवई पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान साकी विहार रोड (Saki Vihar Road in Powai)निवासी सागर ठाकुर (Sagar Thakur (32) के रूप में हुई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।