Credit Cards

सऊदी से भारत आ रही SpiceJet की फ्लाइट का बीच हवा में हाइड्रोलिक फेल, कोचि में हुई इमरजेंसी लैंडिंग: रिपोर्ट

सऊदी अरब (Saudi Arabia) के जेद्दाह (Jeddah) शहर से कोझीकोड (Kozhikode) आ रही स्पाइसजेट (SpiceJet) की एक फ्लाइट को शुक्रवार को कोचि (Kochi) में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी

अपडेटेड Dec 02, 2022 पर 9:55 PM
Story continues below Advertisement
विमान के उतरने के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया (File Photo)

सऊदी अरब (Saudi Arabia) के जेद्दाह (Jeddah) शहर से कोझीकोड (Kozhikode) आ रही स्पाइसजेट (SpiceJet) की एक फ्लाइट को शुक्रवार को कोचि (Kochi) में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट SG-306 के हाइड्रोलिक फेल होने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग जरूरी हो गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक विमान के उतरने के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। कोचि एयरपोर्ट पर शाम 6:27 बजे फ्लाइट की लैंडिंग के लिए इमजरेंसी अलर्ट घोषित किया गया। विमान ने शाम 7:19 बजे लैंडिंग की। अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिए जाने के बाद एयरपोर्ट से इमरजेंसी मोड हटा लिया गया है।

इस साल जून के बाद से, स्पाइसजेट की उड़ानों में कई गड़बड़ी और तकनीकी खामियों से जुड़ी रिपोर्टें आई हैं। इन घटनाओं को देखते हुए डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA), ने 6 जुलाई को "सुरक्षित, कुशल और विश्वसनीय" हवाई सेवाओं की पेशकश करने में कथित तौर पर विफल रहने के लिए एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

यह भी पढ़ें- Yes Bank के शेयरों में 4% तक की तेजी, RBI से ₹8,898 करोड़ की हिस्सेदारी बेचने की मिली सशर्त मंजूरी


डीजीसीए ने 9 जुलाई को स्पाइसजेट के विमानों की मौके पर जांच शुरू की थी और 13 जुलाई को इसे पूरा किया। सिविल एविएशन राज्य मंत्री वीके सिंह ने 25 जुलाई को राज्यसभा में बताया कि कारण बताओ नोटिस के तुरंत बाद DGCA ने स्पाइसजेट के 10 विमानों को उड़ान भरने से रोक दिया। DGCA ने यह फैलला 9 जुलाई से 13 जुलाई के बीच स्पाइसजेट की 48 विमानों की 53 ऑन-स्पॉट चेकिंग के बाद किया था।

50% उड़ानों पर लगी थी रोक

इसके बाद रेगुलेटर ने 27 जुलाई को स्पाइसजेट की 50% उड़ानों पर रोक लगा दिया, जो 29 अक्टूबर तक लागू रहा। DGCA ने तब अपने आदेश में कहा था, "विभिन्न जगहों पर स्पॉट चेकिंग, जांच और स्पाइसजेट की तरफ से कारण बताओ नोटिक का दिए गए जवाब को ध्यान में रखते हुए, एक सुरक्षित और विश्वसनीय हवाई उड़ान सेवा को जारी रखने के लिए, स्पाइसजेट की गर्मियों के सीजन के लिए मंजूर उड़ानों की संख्या अगले 8 हफ्तों के लिए 50 फीसदी पर सीमित की जाती है।"

SpiceJet के शेयर इस साल 43% गिरे

इस बीच स्पाइसजेट के शेयर शुक्रवार को एनएसई पर 0.65% की बढ़त के साथ 38.85 रुपये के भाव पर बंद हुए। एयरलाइन के शेयरों में पिछले एक महीने में 2.63 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं इस साल की शुरुआत से अब तक इसके शेयर करीब 42.74 फीसदी नीचे आए हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।