Yes Bank के शेयरों में 4% तक की तेजी, RBI से ₹8,898 करोड़ की हिस्सेदारी बेचने की मिली सशर्त मंजूरी

RBI ने यस बैंक (Yes Bank) अपनी करीब 8,898 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी को दो अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्मों- कार्लाइल ग्रुप (Carlyle Group) और एडवेंट इंटरनेशनल (Advent Internationl) को बेचने की सशर्त मंजूरी दे दी है

अपडेटेड Dec 02, 2022 पर 4:46 PM
Story continues below Advertisement
Yes Bank Shares: यस बैंक के शेयरों में इस साल अबतक करीब 23.67% की तेजी आ चुकी है

Yes Bank Shares: यस बैंक के शेयर शुक्रवार 2 दिसंबर को बीएसई पर 2.05% की तेजी के साथ 17.40 रुपये के भाव पर बंद हुए। दिन के कारोबार के दौरान एक समय Yes Bank के शेयरों में 4% तक का उछाल देखा गया था। बैंक के शेयरों में यह तेजी इस खबर के बाद आई है, RBI ने उसे अपनी करीब 8,898 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी को दो अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्मों- कार्लाइल ग्रुप (Carlyle Group) और एडवेंट इंटरनेशनल (Advent Internationl) को बेचने की सशर्त मंजूरी दे दी है। Yes Bank ने गुरुवार शाम में RBI से सशर्त मंजूरी मिलने की जानकारी दी थी।

Yes Bank ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि RBI ने 30 नवंबर को अलग-अलग लेटर में दोनों पीई फर्मों को 'सशर्त मंजूरी' दिए जाने की सूचना दी। अब दोनों फर्म बैंक के इक्विटी शेयरों और शेयर वारंट खरीदकर कुल पेड-अप शेयर कैपिटल का 9.99-9.99 फीसदी तक स्वामित्व ले सकती हैं।

RBI की शर्तों का मूल्यांकन कर रहे दोनों निवेशक

यस बैंक ने कहा, "दोनों निवेशक RBI की शर्तों का मूल्यांकन कर रहे हैं। बैंक कार्लाइल ग्रुप और एडवेंट के साथ मिलकर RBI से संपर्क करेगा कि इसकी अंतिम मंजूरी पाने के लिए शर्तों को जल्द पूरा किया जाए।" कार्लाइल ग्रुप और एडवेंट इंटरनेशनल दोनों में से प्रत्येक को बैंक में पैसा लगाने के बदले में 184.8 करोड़ इक्विटी शेयर और 128.37 करोड़ वारटंस मिलेंगे।


यह भी पढ़ें- Bajaj Hindusthan Sugar के शेयरों में लगा 20% का अपर सर्किट, कंपनी ने सभी बकाया चुकाने का किया ऐलान

YES Bank को मिलेंगे इस डील से 8,898.47 करोड़ रुपये

YES Bank के बोर्ड ने जुलाई में कार्लाइल ग्रुप (Carlyle Group) और एडवेंट इंटरनेशनल (Advent International) से जुड़े फंड्स को अपनी 10-10 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 8,898.47 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दी थी। इसके तहत बोर्ड ने दोनों फंड्स को 13.78 रुपये के भाव पर 369.61 करोड़ इक्विटी शेयर और 14.82 रुपये के भाव पर 256.75 करोड़ वारंट्स आवंटित करने को मंजूरी दी है।

Yes Bank में इस तरह निवेश करेंगी दोनों PE फर्म

इस डील के तहत, एडवेंट इंटरनेशनल के मैनेज किए जाने वाले फंड्स का एक सहयोगी, वर्वेंटा होल्डिंग्स (Verventa Holdings) यस बैंक में 9.99 फीसदी शेयरों का अधिग्रहण करेगा। वहीं कार्लाइल ग्रुप (Carlyle Group) का नियंत्रण वाली CA बास्क इन्वेस्टमेंट्स भी बैंक में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Dec 02, 2022 4:46 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।