बजाज हिंदुस्थान शुगर (Bajaj Hindusthan Sugar) के शेयरों ने शुक्रवार 2 दिसंबर को बीएसई पर 20% की भारी उछाल के साथ अपने अपर सर्किट सीमा को छू लिया। कंपनी के शेयरों में यह उछाल इस खबर के बाद आई है कि उसने अपने सभी कर्ज चुका दिए हैं और उसके ऊपर अब कोई बकाया नहीं है। Bajaj Hindusthan Sugar ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। Bajaj Hindusthan Sugar ने बताया, "हमने सभी कर्जदाताओं को टर्म-लोन इंस्टालमेंट्स (सितंबर 2022 तक), टर्म-लोन इंटरेस्ट (नवंबर 2022 तक) और ऑप्शनली कन्वर्टिबल डेबेंचर्स (OCD) कूपन (वित्त वर्ष 2022 के लिए देय) के लिए पूरे बकाया का भुगतान कर दिया है।"
बजाज ग्रुप की इस कंपनी ने आगे कहा, "ऐसे में हमारे खाते में अब कोई पुराना बकाया नहीं है और खाता आज की तारीख में सभी कर्जदाताओं के साथ पूरी तरह से नियमित है।" कारोबार खत्म होते समय, Bajaj Hindusthan Sugar के शेयर बीएसई पर 20 फीसदी चढ़कर 13.52 रुपये के भाव पर बंद हुए।
Bajaj Hindusthan Sugar का कारोबार
यह चीनी, शराब, इथेनॉल और बिजली उत्पादन के कारोबार में लगी हुई है। कंपनी के पास चौदह शुगर मिल हैं और यह देश की प्रमुख चीनी और इथेनॉल बनाने वाली कंपनियों में से एक है। इसकी कुल गन्ना पेराई क्षमता 1,36,000 TCD है।
कंपनी के पास छह डिस्टिलरी हैं, जिनकी कुल क्षमता रोजाना 800 किलोलीटर इंडस्ट्रियल एल्कोहल बनाने की हैं। इसके अलावा इसके पास 14 को-जेनरेशन प्लांट है, जिसकी कुल बिजली उत्पादन क्षमता 449 मेगावाट है।