Credit Cards

Bajaj Hindusthan Sugar के शेयरों में लगा 20% का अपर सर्किट, कंपनी ने सभी बकाया चुकाने का किया ऐलान

बजाज हिंदुस्थान शुगर (Bajaj Hindusthan Sugar) के शेयरों ने शुक्रवार 2 दिसंबर को बीएसई पर 20% की भारी उछाल के साथ अपने अपर सर्किट सीमा को छू लिया

अपडेटेड Dec 02, 2022 पर 4:18 PM
Story continues below Advertisement
Bajaj Hindusthan Sugar के शेयर 20% चढ़कर 13.52 रुपये पर बंद हुए

बजाज हिंदुस्थान शुगर (Bajaj Hindusthan Sugar) के शेयरों ने शुक्रवार 2 दिसंबर को बीएसई पर 20% की भारी उछाल के साथ अपने अपर सर्किट सीमा को छू लिया। कंपनी के शेयरों में यह उछाल इस खबर के बाद आई है कि उसने अपने सभी कर्ज चुका दिए हैं और उसके ऊपर अब कोई बकाया नहीं है। Bajaj Hindusthan Sugar ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। Bajaj Hindusthan Sugar ने बताया, "हमने सभी कर्जदाताओं को टर्म-लोन इंस्टालमेंट्स (सितंबर 2022 तक), टर्म-लोन इंटरेस्ट (नवंबर 2022 तक) और ऑप्शनली कन्वर्टिबल डेबेंचर्स (OCD) कूपन (वित्त वर्ष 2022 के लिए देय) के लिए पूरे बकाया का भुगतान कर दिया है।"

बजाज ग्रुप की इस कंपनी ने आगे कहा, "ऐसे में हमारे खाते में अब कोई पुराना बकाया नहीं है और खाता आज की तारीख में सभी कर्जदाताओं के साथ पूरी तरह से नियमित है।" कारोबार खत्म होते समय, Bajaj Hindusthan Sugar के शेयर बीएसई पर 20 फीसदी चढ़कर 13.52 रुपये के भाव पर बंद हुए।

इस साल 11% गिरा स्टॉक

Bajaj Hindusthan Sugar के स्टॉक का प्रदर्शन इस साल निराशाजनक रहा है। इस साल की शुरुआत से अब तक इस शेयर में करीब 11 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं पिछले 6 महीने में यह करीब 4.59 फीसदी लुढ़का है। हालांकि कर्ज से जुड़ी चिंता को दूर करने के बाद, इस शेयर ने अब एक बार फिर निवेशकों को आकर्षित किया है।


यह भी पढ़ें- Tata Steel का शेयर 4 दिन में 7% से ज्यादा चढ़ा, इन वजहों से 3 महीने के हाई पर पहुंचा

Bajaj Hindusthan Sugar का कारोबार

यह चीनी, शराब, इथेनॉल और बिजली उत्पादन के कारोबार में लगी हुई है। कंपनी के पास चौदह शुगर मिल हैं और यह देश की प्रमुख चीनी और इथेनॉल बनाने वाली कंपनियों में से एक है। इसकी कुल गन्ना पेराई क्षमता 1,36,000 TCD है।

कंपनी के पास छह डिस्टिलरी हैं, जिनकी कुल क्षमता रोजाना 800 किलोलीटर इंडस्ट्रियल एल्कोहल बनाने की हैं। इसके अलावा इसके पास 14 को-जेनरेशन प्लांट है, जिसकी कुल बिजली उत्पादन क्षमता 449 मेगावाट है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।