फेडरल बैंक के बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर प्रिफरेंशियल इश्यू के जरिए 27,29,74,043 तक वॉरंट जारी करने को मंजूरी दी है। इन्हें 227 रुपये प्रति वॉरंट के प्राइस पर इनवेस्टर Asia II Topco XIII Pte. Ltd. को जारी किया जाएगा। यह प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन ग्रुप की एंटिटी है। इस तरह कुल 61,96,51,07,761 रुपये या 6196 करोड़ रुपये के वॉरंट जारी किए जाएंगे। बोर्ड की मीटिंग 24 अक्टूबर को सुबह हुई।
इस अपडेट के बाद फेडरल बैंक के शेयर में दिन में 2 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। BSE पर कीमत 232.25 रुपये के हाई तक गई, जो शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है। बैंक का मार्केट कैप 55900 करोड़ रुपये हो गया है। कारोबार बंद होने पर शेयर फ्लैट लेवल पर 227.40 रुपये पर सेटल हुआ।
शेयरों में कनवर्ट हो सकेंगे वॉरंट
फेडरल बैंक ने शेयर बाजारों को बताया है कि जारी किए जाने वाले हर वॉरंट को फेडरल बैंक के 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 1 फुली पेड अप इक्विटी शेयर में बदला जा सकेगा। इस प्रपोजल पर अभी बैंक के शेयरहोल्डर्स की मंजूरी, RBI और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की मंजूरी समेत अन्य रेगुलेटरी मंजूरियां ली जाएंगी। शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लेने के लिए 19 नवंबर, 2025 को एक असाधारण आम बैठक (EGM) रखी गई है।
Federal Bank शेयर एक महीने में 17 प्रतिशत चढ़ा
फेडरल बैंक का शेयर एक महीने में 17 प्रतिशत मजबूत हुआ है। मोतीलाल ओसवाल ने शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग दोहराते हुए 250 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया है। शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर 172.95 रुपये 3 मार्च 2025 को देखा गया। बैंक में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है।
सितंबर तिमाही में मुनाफा 9 प्रतिशत गिरा
फेडरल बैंक का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 9.51 प्रतिशत घटकर 991.94 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफा 1,096.25 करोड़ रुपये था। शुद्ध ब्याज आय 5.4 प्रतिशत बढ़कर 2,495 करोड़ रुपये हो गई। लोन बुक की ग्रोथ 6.23 प्रतिशत रही। डिपॉजिट सालाना आधार पर 7.36 प्रतिशत की दर से बढ़े।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।