Market outlook : मार्केट आउटलुक पर चर्चा करते हुए Trust Mutual Fund के CIO मिहिर वोरा ने कहा कि 10 साल से FMCG में वॉल्यम की जगह वैल्यू ग्रोथ दिखी है। FMCG शेयरों पर अंडरवेट हैं। इनके वैल्युएशन भी आकर्षक नहीं हैं। कार जैसे सेगमेंट में वॉल्यूम ग्रोथ की गुंजाइश है। सरकारी नियमों के चलते बाइक के दाम 20-22 फीसदी बढ़े थे। GST कट से कार और टू-व्हीलर की वॉल्यूम ग्रोथ बढ़ेगी। फेस्टिव सीजन में कार और टू-व्हीलर की मांग अच्छी रही है।
ग्रोथ और वैल्युएशन के लिहाज से बैंकिंग शेयर आकर्षक
उन्होंने आगे कहा कि बैंकों के मार्जिन पर एक और तिमाही दबाव दिख सकता है। ग्रोथ और वैल्युएशन के लिहाज से बैंकिंग शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं। बैंकों के क्रेडिट ग्रोथ में आगे तेजी संभव है। वहीं, रियल्टी में सिकलिकल स्लोडाउन संभव है। रेजिडेंशियल हाउसिंग में कोई स्लोडाउन नहीं है।
अच्छा कर सकती हैं मिडकैप IT कंपनियां
आईटी शेयरों पर बात करते हुए मिहिर वोरा ने कहा कि मौजूद मॉडल से लार्जकैप IT में टर्नअराउंड संभव नहीं है। मौजूद बिजनेस मॉडल से लार्जकैप IT की ग्रोथ नहीं बढ़ेगी। आगे मिडकैप IT कंपनियां अच्छा कर सकती हैं।
मिहिर वोरा के पसंदीदा सेक्टर
मिहिर वोरा ने बताया कि उन्होंने कैपिटल गुड्स, डिफेंस, पावर और ट्रांसमिशन, रियल्टी, फार्मा CDMO, डाटा सेंटर और कंजम्प्शन स्पेस में वेटेज बढ़ाया है।
भारतीय इक्विटी इंडेक्स 24 अक्टूबर को कमजोर रुख के साथ बंद हुए। कल निफ्टी के 25,800 से नीचे बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 344.52 अंक या 0.41 फीसदी गिरकर 84,211.88 पर और निफ्टी 96.25 अंक या 0.37 फीसदी गिरकर 25,795.15 पर बंद हुआ। मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते 43 अंक की बढ़त के साथ खुलने के बाद बाजार में कल ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली शुरू हो गई और ये पूरे सत्र के दौरान जारी रही।
कारोबारी सत्र के अंत में निफ्टी 96 अंक या 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 25795 पर बंद हुआ। ट्रेडिंग एक्टिविटी सुस्त रही और एनएसई के कैश मार्केट में पिछले कारबारी सत्र की तुलना में 24 फीसदी कम ट्रेडिंग वॉल्यूम देखने को मिला।
वीकली बेसिस पर देखें तो कल की गिरावट के बावजूद, निफ्टी ने लगातार चौथे सप्ताह अपनी तेजी का सिलसिला जारी रखा और 0.33 फीसदी की बढ़त दर्ज की। 2025 में पहली बार बाजार में लगातार चौथे सप्ताह तेजी देखने को मिली। निफ्टी ने वीकली बेसिस बढ़त दर्ज की। लेकिन 0.3% की मामूली बढ़त के साथ ये लगभग सपाट रहा। मिडकैप इंडेक्स बेंचमार्क के मुताबिक ही रहे। जबकि, निफ्टी बैंक निगेटिव बंद हुआ।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।