Credit Cards

Colgate-Palmolive Q2 results: उम्मीद के मुताबिक रहा कोलगेट का रिजल्ट; मुनाफा 17% गिरा, डिविडेंड का ऐलान

Colgate-Palmolive Q2 results: कोलगेट-पामोलिव का सितंबर तिमाही प्रदर्शन अनुमान के मुताबिक रहा। शुद्ध लाभ 17% घटकर ₹327.5 करोड़ रहा। कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान किया है। जानिए किस वजह से गिरा कोलगेट का मुनाफा और आगे के लिए मैनेजमेंट की क्या उम्मीदें हैं।

अपडेटेड Oct 23, 2025 पर 4:39 PM
Story continues below Advertisement
कोलगेट के बोर्ड ने FY26 के लिए ₹24 प्रति शेयर का पहला अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है।

Colgate-Palmolive Q2 results: कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड का सितंबर तिमाही का प्रदर्शन अनुमान के मुताबिक रहा। कंपनी GST बदलाव के असर और पिछले साल के हाई बेस से निपट रही थी।

कंपनी का शुद्ध लाभ 17.1% घटकर ₹395.1 करोड़ से ₹327.5 करोड़ हो गया। यह CNBC-TV18 के अनुमान ₹328 करोड़ के करीब है। बेस साल में टैक्स रिफंड पर ब्याज के एकमुश्त प्रभाव को छोड़कर लाभ में 7.2% की गिरावट आई है।

रेवेन्यू और EBITDA


सितंबर तिमाही में कोलगेट-पामोलिव का रेवेन्यू ₹1,519.5 करोड़ रहा। यह पिछले साल ₹1,619 करोड़ से 6.2% कम है और अनुमानित ₹1,538 करोड़ से थोड़ी कम है।

EBITDA ₹464.5 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के ₹497.4 करोड़ से 6.6% कम है। ऑपरेटिंग मार्जिन स्थिर 30.6% रहा। नेट सेल्स जून तिमाही से 6.1% बढ़ीं, जो सुधार के शुरुआती संकेत दिखाती हैं।

GST कटौती का प्रभाव

कोलगेट-पामोलिव ने कहा कि उनके तिमाही के प्रदर्शन पर अस्थायी असर पड़ा। इसका कारण यह था कि इस दौरान GST की दरें ओरल केयर उत्पादों (जैसे टूथपेस्ट, माउथवॉश) पर 18% से घटाकर 5% कर दी गईं। इस बदलाव के बाद डिस्ट्रीब्यूटर्स और रिटेलर्स थोड़े समय के लिए अपने ऑर्डर और बिक्री प्रक्रिया में अड़चन महसूस करने लगे। इससे कंपनी की बिक्री और संचालन पर अस्थायी असर पड़ा।

मैनेजमेंट का बयान

कोलगेट-पामोलिव की MD और CEO प्रभा नरसिम्हन ने बताया कि हाल के समय में काम करने का माहौल थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन उनका तिमाही प्रदर्शन दिखाता है कि GST दरों में बदलाव के कारण जो अस्थायी व्यवधान आया, उसका असर केवल सीमित और अस्थायी था। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि साल की दूसरी छमाही में बिक्री और प्रदर्शन धीरे-धीरे सामान्य स्तर पर लौट आएगा।

मार्जिन और ब्रांड निवेश

कोलगेट का मार्जिन इस तिमाही में स्थिर रहा, जिसका समर्थन कंपनी का ‘Funding the Growth’ प्रोग्राम कर रहा है। इसका मतलब है कि कंपनी अपने विकास और लागत नियंत्रण के लिए रणनीतिक निवेश कर रही है, जिससे मुनाफा बनाए रखा जा सके।

साथ ही, कंपनी ने अपने ब्रांड्स में निवेश जारी रखा है। खासतौर पर प्रीमियम प्रोडक्ट्स जैसे Colgate Visible White Purple टूथपेस्ट ने अच्छी बढ़ोतरी दिखाई और मजबूत प्रदर्शन बनाए रखा।

डिविडेंड और शेयरों का हाल

कोलगेट के बोर्ड ने FY26 के लिए ₹24 प्रति शेयर का पहला अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसका भुगतान 19 नवंबर से किया जाएगा। वहीं, तिमाही नतीजों के ऐलान से पहले NSE पर कोलगेट-पामोलिव इंडिया के शेयर 1.7% की बढ़ोतरी के साथ ₹2,300 पर बंद हुए। पिछले 6 महीने में स्टॉक 14.45% और 1 साल में 30.95% नीचे आया है। कंपनी का मार्केट कैप 62.23 हजार करोड़ रुपये है।

YES Bank के शेयरों में क्यों नहीं आ रही तेजी? ICICI सिक्योरिटीज ने इस पहलू पर जताई चिंता

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।