Get App

Mumbai स्टेज पर खूब जमा रंग, दिलजीत दोसांझ संग Ed Sheeran ने बांधा समां

महालक्ष्मी रेस कोर्स ग्राउंड में दिलजीत दोसांझ और Ed Sheeran ने साथ में परफॉर्म किया। एक हॉलीवुड के दिग्गज और दूसरे भारत की ओर से Coachella पर छाने वाले हैं। इस प्रोग्राम देखने के लिए माधुरी दीक्षित से लेकर बॉलीवुड की कई हस्तियां मौजूद थीं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 17, 2024 पर 7:41 PM
Mumbai स्टेज पर खूब जमा रंग, दिलजीत दोसांझ संग Ed Sheeran ने बांधा समां
@sonalisingh पर शेयर की गई वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट

Ed Sheeran इन दिनों भारत दौरे (India Visit) पर थे। उन्होंने मुंबई (Mumbai Visit) में कई जगहों पर विजिट किया। मुंबई में महालक्ष्मी रेस कोर्स ग्राउंड (Mahalaxmi Race Cross Ground) में आखिरी दिन वो दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के साथ स्टेज शेयर करते हुए दिखाई दिएवायरल क्लिप में Ed Sheeran और दिलजीत दोसांझ अपनी परफॉर्मेंस से शो में जान डालते नजर आ रहे हैं। मुंबई कॉन्सर्ट एड शीरन (Ed Sheeran Asia Tour) के एशिया और यूरोप टूर का हिस्सा हैउन्होंने अपनी परफॉर्मेंस के दौरान दिलजीत दोसांझ सहित कई इंडियन कलाकारों (Indian Events) के साथ स्टेज शेयर किया। 

Ed Sheeran ने की दिलजीत दोसांझ की तारीफ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें