Anant-Radhika Pre Wedding Event : कई दिग्गज बिजनेस लीडर्स होंगे शामिल, एन चन्द्रशेखरन और गौतम अदाणी कर सकते शिरकत

Anant-Radhika Pre Wedding Event : शादी से पहले अंबानी गुजरात के जामनगर में अंबानी होम में तीन दिनों के इस प्री-वेडिंग सेरेमनी की मेजबानी करेंगे। इस इवेंट में रिहाना, डेविड ब्लेन, अरिजीत सिंह, अजय-अतुल और दिलजीत दोसांझ सहित कई जानेमाने कलाकारों और संगीतकारों के शामिल होने की उम्मीद है

अपडेटेड Feb 24, 2024 पर 6:10 PM
Story continues below Advertisement
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन गुजरात के जामनगर में आयोजित होने वाली है।

Anant-Radhika Pre Wedding Event : अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन गुजरात के जामनगर में आयोजित होने वाली है। अनंत अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे हैं। वहीं, राधिका एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ वीरेन मर्चेंट और आंत्रप्रेन्योर शैला मर्चेंट की छोटी बेटी हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी की तैयारी चल रही है। यह कार्यक्रम एक से तीन मार्च तक आयोजित होने वाला है।

शादी से पहले अंबानी गुजरात के जामनगर में अंबानी होम में तीन दिनों के इस प्री-वेडिंग सेरेमनी की मेजबानी करेंगे। इस इवेंट में रिहाना, डेविड ब्लेन, अरिजीत सिंह, अजय-अतुल और दिलजीत दोसांझ सहित कई जानेमाने कलाकारों और संगीतकारों के शामिल होने की उम्मीद है। इसके अलावा, इस सेलीब्रेशन में दुनिया भर के दिग्गजों के भाग लेने की उम्मीद की जा रही है।

यहां हमने उन टॉप इंडियन बिजनेस लीडर्स की लिस्ट दी गई है जो जामनगर में प्री-वेडिंग सेलीब्रेशन में भाग लेंगे।


1. टाटा संस के चेयरमैन एन चन्द्रशेखरन

2. आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला और 3. अनन्या और आर्यमन सहित परिवार

4. अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनका परिवार

5.गोदरेज परिवार

6. इंफोसिस के फाउंडर नंदन नीलेकणि

7. आरपी-संजीव गोयनका समूह के फाउंडर और चेयरमैन संजीव गोयनका

8. विप्रो के कार्यकारी एग्जीक्यूटिव चेयरमैन ऋषद प्रेमजी

9. कोटक सिक्योरिटीज के चेयरपर्सन उदय कोटक

10. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला

11. सुनील मित्तल, भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और अध्यक्ष

12. पवन मुंजाल, हीरो मोटोकॉर्प के अध्यक्ष, एमडी और सीईओ

13. एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन रोशनी नादर

14. निखिल कामथ, ज़ेरोधा के को-फाउंडर

15. रोनी स्क्रूवाला

16. दिलीप सांघवी, एमडी, सन फार्मास्युटिकल

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

First Published: Feb 24, 2024 6:09 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।