Credit Cards

Olympic Games Paris 2024 Google Doodle: पेरिस ओलंपिक का आज से आगाज, गूगल ने बनाया शानदार डूडल

Google Doodle: आमतौर पर गूगल खास मौकों पर क्रिएटिव और इंटरैक्टिव डूडल पेश करता रहता है। इस बीच गूगल ने पेरिस में इस साल पेरिस में समर ओलंपिक गेम होने पर शानदार डूडल बनाया है। पेरिस में यह गेम आज यानी 26 जुलाई से शुरू हो गए हैं। यह गेम 11 अगस्त तक चलेंगे

अपडेटेड Jul 26, 2024 पर 11:36 AM
Story continues below Advertisement
Google Doodle: खेल के इस महाकुंभ में इस बार 200 से ज्‍यादा देश और 10,000 से ज्‍यादा एथलीट हिस्‍सा लेंगे।

पेरिस में आज (26 जुलाई 2024) से ओलंपिक खेलों की आधिकारिक शुरुआत हो गई है। सीन नदी पर होने वाली ओपनिंग सेरेमनी से इन खेलों का बिगुल बज गया। पूरी दुनिया इन खेलों का जश्म मनाने के लिए तैयार है। इसमें गूगल भी पीछे नहीं है। गूगल ने इस पर एक शानदार डूडल बनाया है। वो ओलंपिक खेलों के लिए ही बनाया गया है। यह डूडल पेरिस ओलंपिक के लिए है। गूगल डूडल पर इसकी जानकारी भी दी गई है। आज के गूगल डूडल पर कर्सर ले जाने पर पेरिस गेम की शुरुआत लिखा हुआ आ रहा है। पेरिस में 100 साल बाद ओलंपिक खेलों की वापसी हो रही है।

पेरिस में इस साल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक समर ओलंपिक गेम आयोजित हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर एथलीट और फैंस के पोस्ट छाए हुए हैं। इस मौके पर सर्च दिग्गज ने अपने होमपेज पर Google लोगो को भी बदल दिया है। जिसमें कुछ जानवर समर गेम्स खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

गूगल के डूडल पर हैं बत्तख, व्हेल


आज के गूगल डूडल में खिलाड़ियों को बत्तख, व्हेल आदि के रूप में दिखाया गया है। डूडल में देखा जा सकता है कि कई सारे कैरेक्टर पानी में तैर रहे हैं। किसी के पास टेनिस बॉल है तो किसी के पास बॉलीबॉल है। गूगल डूडल के मुताबिक पहली बार सिटी ऑफ लाइट समारोह की शुरुआत किसी स्टेडियम में नहीं, बल्कि सीन में हजारों एथलीटों के साथ होगी। डूडल में एनिमेटेड पात्रों को सीन में तैरते हुए भी दिखाया गया है। पेरिस ओलंपिक में दुनियाभर के 200 से अधिक देश हिस्सा ले रहे हैं। इसमें 329 इवेंट होंगे। ओलंपिक 11 अगस्त को खत्म होगा। इस बार चार नए खेलों को ओलंपिक में शामिल किया गया है।

100 से ज्यादा भारतीय एथलीट ओलंपिक में लेंगे हिस्सा

भारत की ओर से कुल 117 एथलीट ओलंपिक में भाग ले रहे हैं। इन एथलीटों में 72 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार ओलंपिक खेलों का हिस्सा बने हैं। ऐसे में पूरे देश की निगाहें भारत पर टिकी हुई हैं। 47 भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं, जो एक या उससे अधिक बार ओलंपिक में भाग ले चुके हैं। पेरिस ओलंपिक में एक बार फिर से नीरज चोपड़ा, मीराबाई चानू, लवलीना और पीवी सिंधू से पदक की उम्मीद है।

Paris 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत की शानदार शुरुआत, तीरंदाज धीरज बोम्मदेवरा और अंकिता भक्त ने की डायरेक्ट क्वार्टर फाइनल में एंट्री

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।