Paris 2024: पेरिस ओलंपिक में भारत की शानदार शुरुआत, तीरंदाज धीरज बोम्मदेवरा और अंकिता भक्त ने की डायरेक्ट क्वार्टर फाइनल में एंट्री

Paris Olympics 2024: पहला ओलंपिक खेल रहे धीरज और अंकिता के जबर्दस्त प्रदर्शन से भारत टॉप चार में रहा, जिससे उसे नॉकआउट में अच्छा ड्रॉ मिला है। टॉप चार टीमों को सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह मिलती है, जबकि पांचवें से 12वें स्थान की टीमें अंतिम 16 में खेलती हैं। भारतीय पुरूष टीम को थर्ड सीड मिली है, जिसके मायने है कि अगले राउंड में वो कोरिया के पूल में नहीं होंगे

अपडेटेड Jul 26, 2024 पर 11:26 AM
Story continues below Advertisement
Paris 2024: धीरज बोम्मदेवरा और अंकिता भक्त ने की डायरेक्ट क्वार्टर फाइनल में एंट्री

सधी हुई शुरुआत के बाद, भारतीय तीरंदाजों ने पेरिस ओलंपिक में भारत के परफॉर्मेंस की सकारात्मक शुरुआत की। गुरुवार को पेरिस में एस्प्लेनेड डेस इनवैलिड्स में रैंकिंग राउंड में धीरज बोम्मदेवरा तीसरे और अंकिता भक्त चौथे नंबर रहीं। उनके इस शानदार प्रदर्शन से भारतीय तीरंदाजों पुरुष और महिला दोनों टीम इवेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई।

फॉर्म में चल रहे धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत पुरूष और महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल में सीधे एंट्री दिलाई । भारतीय पुरूष टीम रैंकिंग राउंड में तीसरे और महिला टीम चौथे स्थान पर रही।

धीरज और अंकिता का पहला ओलंपिक


पहला ओलंपिक खेल रहे धीरज और अंकिता के जबर्दस्त प्रदर्शन से भारत टॉप चार में रहा, जिससे उसे नॉकआउट में अच्छा ड्रॉ मिला है। टॉप चार टीमों को सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह मिलती है, जबकि पांचवें से 12वें स्थान की टीमें अंतिम 16 में खेलती हैं ।

भारतीय पुरूष टीम को थर्ड सीड मिली है, जिसके मायने है कि अगले राउंड में वो कोरिया के पूल में नहीं होंगे। अब दोनों भारतीय टीमों को ओलंपिक पदक के लिए बस दो जीत और दर्ज करनी है ।

वर्ल्ड कप ब्रॉन्ज मेडल विजेता धीरज इंडिविजुअल राउंड में चौथे नंबर पर रहे। धीरज और अंकिता को अंतिम 16 में मिक्स टीम कैटेगरी में 5th सीड मिली है। भारतीय मिक्स टीम ने 1347 अंक बनाए।

अंकिता ने दीपिका कुमार को छोड़ा पीछे

इंडिविजुअल वर्ग में तरूणदीप रॉय 14वें और प्रवीण जाधव 39वें नंबर पर रहे। कोरिया के वूजिन किम और जे दियोक किम पहले दो स्थान पर रहे जबकि जर्मनी के फ्लोरियन उनरूह तीसरे स्थान पर रहे।

इससे पहले डेब्यू कर रही अंकिता ने अनुभवी दीपिका कुमारी को पीछे छोड़ते हुए महिला व्यक्तिगत रिकर्व क्वालीफिकेशन में भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ 11वां स्थान हासिल किया, इससे भारत ने चौथे नंबर पर रहकर टीम स्पर्धा में क्वार्टरफाइनल स्थान हासिल किया।

खिलाड़ियों के अंक पर डालें एक नजर

26 साल की अंकिता 666 अंक से भारतीय महिला तीरंदाजों में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर रहीं, उनके बाद भजन कौर 559 अंक से 22वें और दीपिका कुमारी 658 अंक से 23वें स्थान पर रहीं।

टीम इवेंट में भारत ने 1983 अंक से चौथा स्थान हासिल किया, जिसमें दक्षिण कोरिया 2046 अंक से टॉप पर रहा। चीन उप विजेता जबकि मेक्सिको तीसरे नंबर पर रहा।

भारत का सामना क्वार्टरफाइनल में फ्रांस और नीदरलैंड के बीच मुकाबले के विजेता से होगा। अगर भारतीय महिला टीम क्वार्टरफाइनल की बाधा पार कर लेती है, तो उसे सेमीफाइनल में मजबूत कोरियाई टीम से भिड़ना पड़ सकता है।

अब तक नहीं हारी कोरिया की टीम

कोरियाई टीम ओलंपिक में अब तक नहीं हारी है। उसने तीन साल पहले तोक्यो में लगातार नौवां पदक जीता था।

व्यक्तिगत कैटेगरी में कोरिया की लिम सिहयिओन ने 694 के विश्व रिकॉर्ड स्कोर से टेबल में टॉप रैंक हासिल की, जबकि उनकी हमवतन सुहियोन नाम 688 अंक से दूसरे स्थन पर रहीं।

चीन की यांग जियाओलेई 673 अंक से तीसरे स्थान पर रहीं। दीपिका पहली बार मिक्स टीम इवेंट में नहीं खेलेंगी, क्योंकि अंकिता भारतीयों में टॉप पर रहीं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 26, 2024 11:00 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।