Credit Cards

Orry जिसने दुनिया को समझाया Liver होने का फलसफा, एरोनॉटिकल इंजीनियर बनने का था सपना

Orry का नाम बिग बॉस 17 से हर तरफ चर्चा में है। Orry के लाइफ लेसन अपने आप में ही काफी कमाल के हैं। उनके महंगे फोन कवर और ऑरी के अंदाज के सभी दीवाने हैं। ऐसे में जिनके मन में भी ये सवाल है कि ऑरी कहां से आए हैं और उनके माता-पिता कौन हैं? आइए जानते हैं हर सवाल का जवाब-

अपडेटेड Dec 28, 2023 पर 1:10 PM
Story continues below Advertisement
@orry1 इंस्टा अकांउट से लिए गए फोटोज

बॉलीवुड सेलेब्स के साथ एक शख्स हमेशा नजर आता है। वो आता है पार्टी करता है, तस्वीर खिंचवाता है और गायब हो जाता है। पहली बार Bigg Boss 17 में खुलकर इस शख्स की पर्सनैलिटी के बारे में पता चला। Orry के नाम से मशहूर ये सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर खुद को Liver बुलाता है। इनका कहना है कि पेंटिंग करने वाला अगर पेंटर है, कुक करने वाला कुकर है तो Live करने वाला Liver हुआ। मेरा प्रोफेशन Live करना है इसलिए मैं Liver  हूं। लोग हैप्पी बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं लेकिन ये हैप्पी Orry डे मनाते हैं। इंस्टाग्राम पर इनके 8 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। जाह्नवी कपूर से लेकर खुशी कपूर और आलिया भट्ट सब इनके दोस्त हैं।

Orry दिल में आता है समझ में नहीं!

कोई पूछता है Orry कौन है? किसी का सवाल है करता क्या है? कोई इनके रिलेशनशिप पर फोकस्ड है तो किसी को इनकी फैमिली में दिलचस्पी है। आइए इनके अजीबोगरीब शौक से लेकर जानते हैं आखिर कौन हैं असलियत में Orry Orry का असल नाम ऑर्हान अवात्रामणि है। बॉलीवुड के इस BFF की लिंक्डिन प्रोफाइल को जब खंगाला गया तो पता चला कि ये मुंबई में एक सोशल एक्टिविस्ट रह चुके हैं। इसके अलावा Reliance Industries Limited चेयरपर्सन ऑफिस के एक स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर काम कर चुके हैं।

कौन हैं Orry के माता-पिता?

ऑरी का जन्म मुंबई में जॉर्ज अवात्रामणि और शहनाज अवात्रामणि के यहां 2 अगस्त 1999 को हुआ। ऑरी का एक भाई कबीर अवात्रामणि भी है। रिपोर्ट्स की मानें तो कबीर न्यूयॉर्क की एक फर्म Sollis Health में PR हेड हैं। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑरी के पिता जॉर्ज मुकेश अंबानी की टॉप मैनेजमेंट टीम का अहम हिस्सा हैं।


View this post on Instagram

A post shared by Orhan Awatramani (@orry1)

Orry की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

Orry अपनी ड्रेसिंग सेंस का सारा क्रेडिट अपने बॉर्डिंग स्कूल को देते हैं। तमिलनाडु के धनुषकोडी के एक बॉर्डिंग स्कूल से Orry ने पढ़ाई की है। इस स्कूल में सभी स्टूडेंट्स को अपनी मर्जी से तैयार होने की इजाजत थी बशर्ते मिनी स्कर्ट ना हो और बाल खड़े ना किए हों। ऑरी ने न्यू यॉर्क के पार्सन्स स्कूल ऑफ डिजाइन से Fine Arts and Communication Design में बैचलर्स की है।

Orry क्या काम करते हैं?

इनके इंस्टा बायो में लिखा है कि जब टैलेंट मेहनत नहीं कर पाता है तो मेहनत से टैलेंट को मात दी जाती है। पूरे इंस्टाग्राम पर वेकेशंस, मूवी प्रमोशन और फोटोशूट ही Orry ने शेयर किए हैं। जब उनसे पूछा गया कि वो बचपन से क्या बनना चाहते थे? Cosmopolitan को दिए गए जवाब में Orry ने बताया कि बचपन में मैं एरोनॉटिकल इंजीनियर बनना चाहता था। लेकिन वर्तमान में मैं एक सिंगर, सॉन्गराइटर, फैशन डिजाइनर, क्रिएटिव डायरेक्टर, एक स्टाइलिस्ट, एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट, एक शॉपर और कभी-कभी फुटबॉल प्लेयर हूं। ऐसा लगता है जैसे जिंदगी एक सपना जीने जैसी है।

Orry कैसे जानते हैं इतने सारे सेलेब्स को?

ऑरी का कहना है कि बहुत सारे सेलेब्स के साथ वो एक ही समय में कॉलेज और स्कूल में पढ़ाई किया करते थे। 'इंडस्ट्री में बहुत कम लोग हैं जिन्हें मैं अपना दोस्त कहता हूं। जैसे भूमि पेडनेकर जिन्हें मैं पहले नहीं जानता था लेकिन अब वो मेरी अच्छी दोस्त हैं।' ऑरी को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी यूएस सेलेब्रिटी काइली जेनर के साथ फोटो शेयर करने से मिली थी। वो रातोंरात फेमस हो गए थे।

क्रिसमस पर केक पर डाली शराब लगाई आग, रणबीर कपूर के ‘जय माता दी’ बोलने पर मचा बवाल

क्या Orry हो जाएंगे ऐसे ही गायब?

Orry को मिली फेम का कंपेरिजन अक्सर कार्दाशियन फैमिली से किया जाता है। लेकिन कार्दाशियन फैमिली में से सबसे पॉपुलर किम ने भी सेंशुएलिटी से पहचान बनाई थी। लेकिन ऑरी की शुरुआत की कोई ऐसी पुख्ता वजह नहीं रही है। इतिहास गवाह है कि जो भी महिला या पुरुष अचानक से फेम हासिल करते हैं उतनी ही जल्दी भूला भी दिए जाते हैं। देखना ये होगा कि अपने अनोखे फोन कवर और अतरंगी जवाबों से कब तक ऑरी सर्वाइव कर पाते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।