एक्टर रणबीर कपूर को क्रिसमस के मौके पर 'जय माता दी' बोलना महंगा पड़ा। दरअसल केक पर शराब उड़ेलने के बाद एक्टर ने उस पर आग लगाई और फिर उन्होंने 'जय माता दी' कह दिया। मुंबई के पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। अभी तक इस केस में FIR रजिस्टर नहीं की गई है। धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए ये शिकायत दर्ज हुई है। संजय तिवारी नाम के आदमी ने अपने वकील आशिष राय और पंकज मिश्रा की मदद से घाटकोपार स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता का दावा है कि एक्टर ने केक पर शराब उड़ेलते हुए आग लगाई और इस दौरान जय माता दी बोला है, जो सही नहीं है।