Get App

गरीब पाकिस्तान का करोड़पति भिखारी! 20000 लोगों को दी करोड़ों रुपए की शाही दावत

Pakistan News: ये पूरा मामला पाकिस्तान के गुंजरावाला इलाके का है, जहां एक भिखारी परिवार की ओर से दी गई शाही दावत दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। चौंकाने वाली बात ये है कि ये कोई शादी या बर्थडे की पार्टी नहीं, बल्कि एक बुजुर्ग महिला के देहांत के बाद दिया गया भोज था

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 19, 2024 पर 6:25 PM
गरीब पाकिस्तान का करोड़पति भिखारी! 20000 लोगों को दी करोड़ों रुपए की शाही दावत
गरीब पाकिस्तान का करोड़पति भिखारी! 20000 लोगों को दी शाही दावत

पाकिस्तान की माली हालत कितनी खराब है ये तो सभी जानते हैं, कभी वहां आटा के लिए लूटपाट हो जाती है, तो कभी इसकी सरकार किसी न किसी ग्लोबल एजेंसी या देश के सामने हाथ फैलाती नजर आती है। लेकिन आपको झटका तो तब लगेगा, जब आपको पता चलेगा कि ऐसे कंगाल पाकिस्तान में भिखारी भी करोड़पति है.... इतना ही नहीं उसने 20,000 लोगों को ऐसी शाही दावत दी कि क्या कोई करोड़पति देगा... इसमें भिखारी 1.25 करोड़पति रुपए खर्च कर दिए।

दरअसल ये पूरा मामला पाकिस्तान के गुंजरावाला इलाके का है, जहां एक भिखारी परिवार की ओर से दी गई शाही दावत दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। चौंकाने वाली बात ये है कि ये कोई शादी या बर्थडे की पार्टी नहीं, बल्कि एक बुजुर्ग महिला के देहांत के बाद दिया गया भोज था।

सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो भी वायरल हैं। खुद पाकिस्तानी भी ये सोच कर सोच कर परेशान हैं कि क्या सच में भीख मांगने में इतना प्रॉफिट है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें