बिहार के सोनपुर मेले में घोड़े ने मचाया धमाल, कीमत 20 लाख, खाता है काजू-बादाम और किशमिश

Sonpur Mela News: बिहार में हर साल की तरह हरिहर क्षेत्र में सोनपुर मेले की शुरुआत हो चुकी है। यह मेला 32 दिन तक चलता है। इस मेले में कई नस्लों के जानवर पहुंचते हैं। जिन्हें देखने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ पड़ती है। इस बार एक घोड़ा पूरे मेले में सुर्खियां बटोर रहा है। इस घोड़े का नाम राजधानी एक्सप्रेस सुल्तान है

अपडेटेड Nov 19, 2024 पर 4:36 PM
Story continues below Advertisement
Sonpur Mela News: राजधानी एक्सप्रेस सुल्तान का दाम सिर्फ 20 लाख रुपये लग चुके हैं।

बिहार में लगने वाला सोनपुर मेला पूरी दुनिया में मशूहर है। यह मेला 32 दिनों तक चलता है। इस मेले में खासतौर से घोड़ों की खरीद-फरोख्त की जाती है। बड़ी संख्‍या में अन्‍य जानवर भी यहां खरीदे-बेचे जाते हैं। इस बीच पूरे मेले में ‘राजधानी एक्सप्रेस सुल्तान’ नाम का घोड़ा सुर्खियां बटोर रहा है। इस घोड़े को देखने के लिए लाखों में भीड़ उमड़ रही है। मेले में कई मंत्री और विधायकों के घोड़े भी शोभा बढ़ा रहे हैं। राजधानी एक्सप्रेस सुल्तान घोड़ा अपनी तेज रफ्तार के लिए मशहूर हैं। इस घोड़े के मालिक अनिल यादव बताए जा रहे हैं। यह घोड़ा अब तक 32 मेडल जीत चुका है।

घोड़े के मालिक ने बताया कि उन्होंने यह घोड़ा 2 साल पहले लुधियाना (पंजाब) से 5 लाख रुपये में खरीदा था। पहले इस घोड़े का नाम “सुल्तान” रखा गया था। लेकिन जब सुल्तान की रफ्तार देखी तो उसके नाम के साथ “राजधानी एक्सप्रेस” भी जोड़ दिया। इस तरह से सुल्तान “राजधानी एक्सप्रेस सुल्तान” बन गया। यह राजधानी की तरह तेज दौड़ता है।

काजू-किशमिश और दूध है घोड़े की खुराक


घोड़े के मालिक अनिल यादव पटना के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस सुल्तान घोड़े के पीछे 10 लोग दिन-रात सेवा करते हैं। घोड़े को रोजाना काजू, किशमिश, बादाम और दूध का सेवन कराते हैं। रोजाना करीब 3000 रुपये खुराक में खर्च होते हैं। मौजूदा समय में अनिल यादव ने अपने घोड़े की कीमत 20 लाख रुपये रखी है। अनिल ने बताया कि वो राजधानी एक्सप्रेस सुल्तान नाम के घोड़े को एग्जिबिशन के लिए सोनपुर मेले में लेकर आए हैं। अनिल के मुताबिक रफ्तार के हिसाब से सुल्तान की कीमत 20 लाख रुपयों से भी ज्यादा होनी चाहिए। अनिल यादव का दावा है कि सुल्तान की तेजी का जवाब नहीं है। इसकी दौड़ के आगे अच्छे-अच्छे घोड़े फेल हो जाते हैं।

पूर्व विधायक अनंत सिंह भी सोनपुर मेला पहुंचे

वहीं बाहुबली और मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह भी सोनपुर मेला पहुंचे इस दौरान वो अपना घोड़ा लाड़ला को भी ले गए। इस घोड़े को भी देखने वालों की भीड़ लग गई। इस दौरान पूर्व विधायक अनंत सिंह ने कहा कि जब वो 9 साल के थे। तब से सोनपुर मेला देखने आ रहे हैं। अब यहां काफी कुछ बदल गया है। अब वो बात नहीं रह गई। यहां सिर्फ लोगों की भीड़ रह गई है।

पुष्कर मेले में इस भैंसे ने लूट ली महफिल, रोजाना खाता है काजू बादाम, 23 करोड़ कीमत, नहीं सुनी होगी ऐसी खासियत

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 19, 2024 4:30 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।