भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लंदन में कश्मीर मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके इस बयान पाकिस्तान को मिर्ची लगना तय है। जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत से जो हिस्सा (POK) चुराया है। अब उसकी वापसी का इंतजार है। उस हिस्से के भारत में शामिल होते ही जम्मू-कश्मीर में पूरी तरह शांति स्थापित हो जाएगी। उन्होंने घाटी में शांति का फॉर्मूला बताते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति बहाल करने की पूरी प्रक्रिया तीन चरणों में अपनाई गई है। बता दें कि जयशंकर ब्रिटेन के दौरे पर हैं। वे बुधवार को लंदन के चैथम हाउस थिंकटैंक में एक कार्यक्रम में अपनी बात रख रहे थे।